Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- बारदाने नहीं होने के कारण समर्थन मूल्य पर खरीदी रुकी
प्री मानसून की हलचल जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन में बारिश की संभावना है। ऐसे में परिवहन नहीं होने के कारण कृषि मंडी में 63 हजार क्विंटल गेहूं खुले में रखा है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार होशंगाबाद जिले में मानसून जून के दूसरे सप्ताह में आता है। इसके पहले प्री मानसून की हलचल शुरू हो जाती है। प्री मानसून की हलचल ही है कि 2 से 3 दिन से बादल आ रहे हैं। 4 दिन पहले हल्की बारिश भी हुई थी मौसम कभी भी बदल सकता है और कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश होगी।
सोमवार को भी नहीं हुई गेहूं की खरीदी
बारदाने की कमी के कारण सोमवार को खरीदी नहीं हुई। किसान नेता दिनेश मीणा ने बताया सभी खरीदी केंद्रों पर बारदाने 4 दिनों से नहीं हैं। उन किसानों की समस्याएं बढ़ेगी, जिन्हें मैसेज मिले हैं। वहीं, समय सीमा में खरीदी नहीं होती है, तो बिल बनाने में भी परेशानी आएगी। इधर, नॉन डीएम दिलीप सिंह ने बताया जिले के लिए बारदाने लेकर आ रहे ट्रक काे जबलपुर में पुलिस ने चैकिंग के नाम पर राेक लिया। मंगलवार से खरीदी होने लगेगी।