राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 2018 में विश्व कप जीता था. (Rahul Dravid Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को इस साल जुलाई में श्रीलंका जाने वाली टीम इंडिया (Team India) का कोच बनाया जा सकता है. हालांकि, वो इससे पहले वो इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के हेड कोच रह चुके हैं. उनकी कोचिंग में भी भारत ने 2018 में अंडर-19 का विश्व कप जीता था, जबकि 2016 में टीम रनर अप रही थी. जानें क्यों द्रविड़ हैं बेस्ट कोच.
द्रविड़ की एक सलाह ने शुभमन गिल का खेल बदला भारतीय टीम ने 2016 की नाकामी को भुलाते हुए 2018 के अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और चौथी बार विश्व चैम्पियन बनी. उस विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी और उनकी इस पारी की बदौलत भारत 203 रन से मैच जीता था. मैच के बाद शुभमन ने भी अपनी इस पारी का श्रेय द्रविड़ को दिया था. दरअसल, द्रविड़ ने शुभमन को हवा में शॉट्स नहीं खेलने की सलाह दी थी और इस पर अमल करने के कारण ही शुभमन दबाव वाले सेमीफाइनल में शतक लगा पाए. कुलदीप यादव को टीम से बाहर करने पर राहुल द्रविड़ ने कही बड़ी बात, बताया क्यों नहीं बना पाए जगह द्रविड़ की कोचिंग में भारत 2018 में अंडर-19 का विश्व चैम्पियन बना इसी मैच से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा है. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले आईपीएल ऑक्शन हुआ. इसमें कमलेश नागरकोटी, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने मोटी रकम में खरीदा. खिलाड़ी इसके चक्कर में अपने खेल पर से ध्यान न हटा लें इसे ध्यान में रखते हुए द्रविड़ ने अगले कुछ दिनों के लिए सभी के फोन बंद करा दिए थे. खिलाड़ियों ने भी अपने कोच को निराश नहीं किया और पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और फिर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रिकॉर्ड चौथी बार विश्व कप जीता. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि द्रविड़ बतौर कोच क्यों खास और बेस्ट हैं.