- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Accused Of Black Marketing For 25 25 Thousand Rupees Of Remedisvir Injection, Detained In Rasuka, Will Not Be Able To Get Out Of Jail Before Three Months.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपियों से जब्त दो रेमडेसिविर इंजेक्शन और चार मोबाइल।
जबलपुर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले दोनों आरोपियों को जिला दंडाधिकारी ने रासुका में जेल भेज दिया है। दोनों अब तीन महीने से पहले जेल से बाहर नहीं निकल पाएंगे। दोनों आरोपी जरूरतमंद से दो रेमडेसिविर इंजेक्शन के एवज में 25-25 हजार रुपए से सौदा करते हुए पकड़े गए थे।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने दोनों आरोपी शहनवाज और विवेक चौधरी को एनएसए में निरूद्ध करने का वारंट जारी किया। सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि गोहलपुर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने 6 मई की रात 12.30 न्यू लाइफ अस्पताल के सामने चंडालभाटा शराब दुकान के पास दबिश देकर बाइक सवार पनागर निवासी शहनवाज खान और सीएमएस कंपाउंड निवासी विवेक सिंह चौधरी को गिरफ्तार किया था।
दो रेमडेसिविर इंजेक्शन और चार मोबाइल जब्त किए थे
टीम ने आरोपियों से दो रेमडेसिविर इंजेक्शन, चार मोबाइल जब्त किए थे। गोहलपुर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 188, 269, 270 भादवि , 53, 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, 3 महामारी अधिनियम 1897, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, और 5/13 मप्र ड्रग कंट्राेल एक्ट 1949 का प्रकरण दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था।
गोहलपुर पुलिस तैयार किया था एनएसए का प्रतिवेदन
दोनों के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने एनएसए का प्रतिवेदन तैयार कर एसपी के माध्यम से जिला दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया था। वहां से मंगलवार 11 मई को जिला दंडाधिकारी ने दोनों को जबलपुर सेंट्रल जेल में तीन महीने के लिए निरूद्ध करने का वारंट जारी किया। दोनों आरोपी पहले से ही जेल में हैं। पुलिस ने जेल पहुंच कर दोनों के नाम पर जारी एनएसए का वारंट तामील कराया।