- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Sarabjit Is Also Accused Of Morbi Police Station In Fake Remedesvir Injection Case, Team Reached Jabalpur To Take Transit Remand
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गुजरात पुलिस मोखा को लेने जबलपुर पहुंची।
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मल्टी स्टेट स्कैम में गुजरात पुलिस ने जांच तेज कर दी है। गुजरात पुलिस की टीम बुधवार को जबलपुर पहुंची। टीम यहां विहीप के निलंबित नर्मदा जिलाध्यक्ष व सिटी अस्पताल के डायरेक्टर सरबजीत व देवेश चौरसिया को ट्रांजिट रिमांड पर लेने पहुंची। गुजरात पुलिस सपन जैन को भी लेकर आई है।
गुजरात पुलिस की आठ सदस्यीय टीम अधारताल आशा नगर निवासी सपन जैन, रीवा निवासी सुनील मिश्रा और इंदौर में गिरफ्तार सुरेश यादव को लेकर जबलपुर पहुंची। गुजरात पुलिस मोखा का ट्रांजिट रिमांड भी साथ लाई है। टीम ने यहां पहुंच कर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मिली। एसपी के निर्देश पर सीएसपी ओमती टीम के सहयोग में जुटे रहे। टीम ने जिला कोर्ट से मोखा को साथ ले जाने के लिए गुजरात कोर्ट द्वारा जारी ट्रांजिट रिमांड प्रस्तुत किया।
नकली रेमडेसिविर में आरोपी विहिप नेता पर रासुका:सिटी अस्पताल का डायरेक्टर भी गया जेल, दवा वाले को पहले ही भेज चुकी है पुलिस, सीएम ने कार्रवाई के दिए थे निर्देश
सपन जैन व सुनील मिश्रा के बयानों के आधार पर सर्चिंग भी
गुजरात पुलिस मामले में गिरफ्तार सपन जैन और सुनील मिश्रा से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर सर्चिंग भी करेगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो टीम को कुछ नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन छुपा कर रखने की जानकारी मिली थी। सपन जैन के माध्यम से मोखा ने 500 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदे थे, जो एक ही बैच नंबर 246039-A डाला गया था।
नमक-ग्लूकोज मिलाकर तैयार करते थे नकली इंजेक्शन
गुजरात पुलिस ने सूरत स्थित मोरबी फार्म हाउस में नमक और ग्लूकोज के मिश्रण से तैयार नकली इंजेक्शन के कारोबार का खुलासा किया था। ये फार्म हाउस कौशल वोरा व उसके पार्टनर पुनीत शाह का है। आरोपियों ने मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, राजस्थान व एमपी में एक लाख से अधिक नकली इंजेक्शन खपाने की बात अब तक कबूली है।
मोखा का रिपीट आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव
पहले माइनर अटैक फिर कोरोना संक्रमित होकर अपने अस्पताल में भर्ती सरबजीत मोखा को बचाने का खेल जारी है। एक बार फिर उसका रिपील आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बार उसका सेम्पल वायरोलॉजी लैब भेजा गया था। हालांकि गुजरात पुलिस इसके बावजूद उसे ले जाना चाहती है।
ये है मामला
गुजरात पुलिस द्वारा नकली इंजेक्शन के खुलासा और जबलपुर से सपन जैन की गिरफ्तारी के बाद सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत मोखा की करतूतों का भंडाफोड़ हुआ था। ओमती पुलिस उसे और उसके अस्पताल के दवा कर्मी देवेश चौरसिया को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनएसए की भी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था।
गुजरात पुलिस की हर संभव मदद करने के निर्देश सीएसपी ओमती को दिए हैं। उन्हें कुछ कोर्ट में सहयोग चाहिए था, वो भी मुहैया कराया गया है। कुछ इनपुट भी टीम को चाहिए थे, वो दिया गया है। हमें भी गुजरात पुलिस से कुछ इनपुट चाहिए। इसके लिए हम भी उनकी मदद ले रहे हैं।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी, जबलपुर