अव्यवस्थाओं के बीच हो रहा टीकाकरण: वैक्सीनेशन के लिए धूप में खड़े होने को मजबूर है लोग, पीने तक का पानी नहीं हो रहा नसीब

अव्यवस्थाओं के बीच हो रहा टीकाकरण: वैक्सीनेशन के लिए धूप में खड़े होने को मजबूर है लोग, पीने तक का पानी नहीं हो रहा नसीब


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वैक्सीनेशन के लिए धूप में खड़े लोग

  • टीकाकरण केंद्र में जारी अव्यवस्थाओं पर प्रशासन का नहीं है कोई ध्यान

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए जगह जगह वैक्सीनेशन सेेंटर बना दिए गए है लेकिन देखने में आ रहा है कि इन टीकाकरण केंद्रों में व्यवस्था के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है, कु छ ऐसा ही मेडिकल कालेज परिसर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में देखने को मिल रहा है, यहां पर टीकाकरण कराने आ रहे लोगों को धूप में ही खड़ा रहना पड़ रहा है। यहां तक कि छांव के कोई खास इंतजाम ना होने के कारण लोगों को भरी दोपहरी में अपना नंबर आने तक धूप में ही खड़ा होना पड़ रहा है जिस पर जबावदारों का कोई ध्यान तक नहीं है। दूसरी मुख्य बात यह है कि इस टीकाकरण केंद्र में पीने तक का पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है ऐसे में समझा जा सकता है कि जब जिला मुख्यालय के टीकाकरण केंद्र के ये हाल है तो दूसरें केंद्रों की स्थिति आखिर क्या होगी।
सोशल डिस्टेंस का भी नहीं हो रहा पालन
पूरे जिले में कोरोना संक्रमण के मामले देखे जा रहे है, जिसको रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा कोरोना कफ्र्यु लगाया गया है, ऐसे में टीकाक रण केंद्र में ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मेडिकल कालेज परिसर में बनाए गए इस टीकाकरण केंद्र में कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं हो रहा है, जो कि यहां की व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।
जिले में टीकाकरण पकड़ रहा रफ्तार
गौरतलब हो कि जिले में बुधवार तक कुल 1 लाख 5 हजार 605 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, धीरे धीरे जिले में वैक्सीनेशन बढाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो सभी सेंटरों में पर्याप्त डोज उपलब्ध कराए जा रहे है, वहीं युवा टीकाकरण कराने में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link