इंग्लैंड टूर की तैयारी में जुटा BCCI: क्वारैंटाइन होने से पहले प्लेयर्स और उनकी फैमिली की घर पर ही कोरोना जांच होगी, निगेटिव आने पर ही टीम होटल में बुलाया जाएगा

इंग्लैंड टूर की तैयारी में जुटा BCCI: क्वारैंटाइन होने से पहले प्लेयर्स और उनकी फैमिली की घर पर ही कोरोना जांच होगी, निगेटिव आने पर ही टीम होटल में बुलाया जाएगा


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • The BCCI Will Conduct A Corona Check At Home Before Quarantine The Players Going To England For The Final Of The World Test Championship; Mumbai Players Including Kohli, Rohit Can Get Exemption From Quarantine

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनिशप के ल�

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले एक हफ्ते मुंबई में बायो-बबल में रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के मुंबई से पहुंचने से पहले उनके घर पर ही कोरोना जांच की व्यवस्था की है। ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। खिलाड़ियों के साथ ही उनके साथ इंग्लैंड जाने वाले परिजनों की भी जांच होगी।

BCCI ने मुंबई में रहने वाले कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे सहित अन्य खिलाड़ियों को शर्त के आधार पर एक हफ्ते के क्वारैंटाइन में छूट देने का फैसला किया है। लेकिन इन खिलाड़ियों को अपने घर में ही आइसोलेशन पर रहना होगा। वे घर के बाहर नहीं जा सकेंगे। इंग्लैंड रवाना होने से पूर्व सभी खिलाड़ियों और उनके साथ जाने वाले परिजनों के तीन RT-PCR टेस्ट और हफ्ते का आइसोलेशन होना जरूरी है।

IPL में कोरोना संक्रमण से BCCI ने सबक ली है
भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन शहर के द एजीस बाउल में खेला जाना है। BCCI ने IPL में कोरोना संक्रमण से सबक लेते हुए इंग्लैंड रवाना होने से पूर्व खिलाड़ियों को बायो-बबल में रखना चाहती है। इसलिए टीम में शामिल सभी खिलाड़ी 19 मई से मुंबई में क्वारैंटाइन होंगे। खिलाड़ियों को मुंबई में 48 घंटे पहले की टेस्ट रिपोर्ट पेश करनी होगी। निगेटिव होने के बाद ही वे होटल में एंट्री कर पाएंगे, जहां उन्हें एक हफ्ते क्वारैंटाइन रहना होगा।

IPLके रद्द होने के बाद खिलाड़ी घर लौट गए हैं
IPL के बीच सेशन में बायो-बबल में केकेआर के संदीप वॉरियर और वरूण चक्रवर्ती, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा और सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा और चेन्नई सुपर किंग्स के सहायक कोच एल बालाजी और माइकल कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद IPLऔर BCCI प्रशासन ने इसे बीच सेशन में ही रोकने का फैसला किया। IPLके कुल 60 मैचों में से 29 मैच ही हो पाए थे। जिसके बाद सभी खिलाड़ी घर लौट गए थे।

इंग्लैंड में ही दूसरे डोज की व्यवस्था करेगा BCCI
विराट कोहली सहित टीम में शामिल 90 प्रतिशत खिलाड़ियों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। भारतीय टीम करीब तीन महीने तक इंग्लैंड में रहेगी। ऐसे में पहला डोज ले चुके खिलाड़ियों के लिए दूसरे डोज की व्यवस्था BCCI इंग्लैंड में ही करेगा। BCCI ने खिलाड़ियों को पहले ही कह दिया था कि कोविशिल्ड का ही वैक्सीन लगवाएं। ताकि इंग्लैंड में दूसरा डोज कोविशल्ड का लगवाया जा सके।

खबरें और भी हैं…



Source link