Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला अस्पताल
- फिर सामने आई अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही
मरैना। जिला अस्पताल में तीन मरीजों ने ऑक्सीजन के अभाव में तड़पते हुए जान दे दी। घटना आज, सुबह साढ़े बारह बजे की है। रात से ही ऑक्सीजन का फ्लो बहुत कम था। ऑक्सीजन के पाइपों में बहुत कम ऑक्सीजन आ रही थी। रात भर मरीज हांफते रहे, सुबह उनके प्राण निकल गए। दो दिन पहले कल्लू नाम के एक नवयुवक की ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो चुकी थी। बावजूद अस्पताल प्रबंधन नहीं चेता, तीसरे दिन, आज तीन मरीज फिर काल मौत के गाल में समा गए।
यह स्थिति तब है,जब अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगा है। इस प्लांट के लगने के पहले तक, कहा जाता था, कि लगने के बाद ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। प्लांट लग गया, फिर भी ऑक्सीजन की कमी से मरीज मर रहे हैं।
यह मरीज मारे गए बेमौत
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से जिन तीन मरीजों की मौत हो गई है। उनमें विष्णु पुत्र राजकुमार, उम्र 32 वर्ष, निवासी महावीरपुरा। रामकिशन पुत्र गोपी सिंह, उम्र 63 वर्ष, नीवासी संजय कॉलोनी। प्रमोद पुत्र महेन्द्र सिकरवार, उम्र 50 वर्ष, निवासी जिला अस्पताल हैं। यह तीनों ही मरीज गंभीर अवस्था में रात को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किए गए थे। इन मरीजों को ऑक्सीजन लगाई गई, लेकिन ऑक्सीजन के पाइप से बहुत कम ऑक्सीजन आ रही थी। ऑक्सीजन का फ्लो कम होने से तीनों मरीज रात भर हांफते रहे। सुबह जब तक डॉक्टर उन्हें बचा पाते, उनके प्राण पखेरू उड़ गए चुके थे।
दो दर्जन से अधिक मरीज मर चुके ऑक्सीजन की कमी से
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से लगातार मरीज मर रहे हैं।लगातार ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है। अभी तक लगभग दो दर्जन से अधिक मरीज मर चुके बताए जाते हैं। अस्पताल प्रबंधन हर बार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है। इस बार भी यही हुआ। सूत्रों की माने तो मरीजों के परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी से उनके मरीज का मरना बताया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन मानने को तैयार ही नहीं है।
लगातार तीन दिन से आ रही दिक्कत
दो दिन पहले कल्लू नामक 27 वर्षीय युवक की मौत ऑक्सीजन से हुई थी। उस समय स्वयं आरएमओ डॉ. धर्मेन्द्र गुप्ता ठेकेदार को लेकर ऑक्सीजन के पाइपों को चेक कराने पहुंचे थे। उस समय अधिकांश मरीजों ने ऑक्सीजन फ्लो बहुत कम होने की शिकायत की थी। इस बात को तीन दिन बीत गए, आज उसी दिक्कत के चलते फिर तीन मरीजों ने अपने प्राण गवां दिए।
मुझे नहीं जानकारी
इस संबंध में जब सीएमएचओ डॉ. एडी शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने तीनों मरीजों के मरने व ऑक्सीजन न होने को लेकर अनभिज्ञता जताई। कहा, उन्हें नहीं जानकारी, वे बैठक में हैं। जब, इस विषय में अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव से बात की तो उन्होंने मामले को दिखवाने की बात कही।