कालाबाजारी को पकड़ने ग्राहक बनी पुलिस: 3490 रु. के रेमडेसिविर इंजेक्शन का 15 हजार रु. में सौदा, कियोस्क संचालक को पकडऩे 5 हजार रु. दिए एडवांस, छनेरा से मंगाएं थे इंजेक्शन

कालाबाजारी को पकड़ने ग्राहक बनी पुलिस: 3490 रु. के रेमडेसिविर इंजेक्शन का 15 हजार रु. में सौदा, कियोस्क संचालक को पकडऩे 5 हजार रु. दिए एडवांस, छनेरा से मंगाएं थे इंजेक्शन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Harda
  • 3490 Rs 15 Thousand Rupees Of K Remedesivir Injection. In The Deal, The Operator Of The Kiosk Will Get Caught For 5 Thousand Rupees. Advance Was Given And Injection From Chhanera

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हरदा22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी अनुराग चंदेल।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी बड़े शहरों के साथ अब छोटे शहरों में भी हो रही है। हरदा पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले कियोस्क संचालक को रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी युवक से पुलिस ने खुद ग्राहक बनाकर 15 हजार रुपए में इंजेक्शन का सौदा तय किया था। युवक को शक न हो इसलिए पुलिस ने उसके खाते में 5 हजार रुपए एडवांस ऑनलाइन ट्रांसफर किए। बाकी 10 हजार रुपए नगद देने के बाद युवक ने एक इंजेक्शन ग्राहक बनी पुलिस के हाथ में सौंप दिए। पुलिस ने पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी युवक अनुराग पिता महेश चंदेल (30) निवासी इंदौर रोड स्थित श्रीरामशरणम कॉलोनी हरदा है। जो कियोस्क सेंटर का संचालक है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। इंजेक्शन के संबंध में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में एसआई सीताराम पटेल, आरक्षक तुषार धनगर, शंकर, उमेश, शैलेंद्र राहुल वर्मा, प्रवीण रघुवंशी, शिवशंकर चौरे की खास भूमिका रही।

इंदौर में नहीं रुक रही इंजेक्शन की कालाबाजारी:30 हजार में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने की फिराक में थे दो लोग, कार में बैठे ग्राहक का कर रहे थे इंतजार, इसके पहले ही आ धमकी पुलिस

एक इंजेक्शन पर 11510 रुपए का मुनाफा
पुलिस के मुताबिक जो रेमडेसिविर इंजेक्शन आरोपी के पास से जप्त किया। उसका वास्तविक मूल 3490 रुपए है। जिससे वह 15000 रुपए में बेच रहा था। एक इंजेक्शन पर सीधे 11510 रुपए का मुनाफा कमा रहा था।

STF एडीजी करेंगे रेमडेसिविर मामले की जांच:प्रदेश में अब तक 450 नकली इंजेक्शन की खेप पकड़ी,19 केस दर्ज; 45 आरोपी ज्यूडिशियल कस्टडी में

छनेरा के युवक की तलाश में जुटी
एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया आरोपी अनुराग चंदेल कियोस्क संचालक है। चार इंजेक्शन अभी तक बेच चुका हूं। इंजेक्शन वह अपने ममेरे भाई जो छनेरा नया हरसूद में रहता है। वहां से इंजेक्शन बुलाएं थे। पुलिस अब छनेरा में रहने वाले आरोपी के ममेरे भाई की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link