- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Fines Of 20 Rupees Without Mosk, Ban On Entry Of Outsiders In Village, 96 Percent Of 45+ People Got Vaccinated
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्य मार्ग पर लगाया नाका
- केसली ब्लाक के ग्राम जनकपुर में ग्रामीणों ने पेश की जागरुकता की मिसाल
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने इस बार शहर के साथ गांवों को भी चपेट में लिया है। प्रदेश के गांवों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख केसली ब्लॉक के ग्रामीणों ने खुद को सुरक्षित करने पहल शुरू कर दी है। संक्रमण से बचने अपने गांव को सील कर लिया है। एक ऐसा ही गांव जनकपुर है। 1465 लोगों की आबादी वाले ग्राम जनकपुर में ग्रामीणों ने जागरुकता की मिसाल पेश करते हुुए अपने गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं 45+ के लोगों का 96 % वैक्सीनेशन करा लिया गया है।
इतना ही नहीं कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए गांव में सख्ती की जा रही है। गांव में बगैर मॉस्क लगाए घरों से निकलने वालों के खिलाफ 20 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं ग्राम पंचायत ने गांव में भाप केंद्र और जन औषधि केंद्र खुलवाए हैं। इन केंद्रों पर रोजाना ग्रामीण पहुंचकर भाप ले रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर दवाइयां ले रहे हैं। नतीजा गांव में अब तक एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया है।
मुनादी से कर रहे जागरूक, नाके पर करते हैं पहरेदारी
गांव के झामसिंह लोधी बताते हैं कि गांव में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्ती शुरू की गई है। सभी ग्रामीणों ने कोरोना को गांव में नहीं आने देने का संकल्प लिया है। गांव के नाके पर शिफ्टों में पहरेदारी की जा रही है। ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में न आ सके। मुनादी कराकर गांव के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं रोजाना भाप केंद्र पर सुबह और शाम लोग पहुंचकर भाप ले रहे हैं।
14 बीमार को चिंहित किया, 96% हुआ वैक्सीनेशन
ग्राम पंचायत जनकपुर के सहायक सचिव भरत सिंह लोधी ने बताया कि गांव में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भाप केंद्र व औषधि केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 45+ के 338 लोगों में से 325 लोगों का कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है। यानी 96 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। गांव में बगैर मॉस्क घूमने वाले 20 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। समय-समय पर गांव में सैनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके अलावा किल कोरोना के तहत गांव में सर्वे कराया गया। इसमें 14 लोग घरों में सर्दी-खांसी व बुखार से पीडि़त मिले। जिनको दवाइयों की किट देकर इलाज कराया गया। इनमें से 8 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए पूरा गांव प्रयास कर रहा है।

भाप केंद्र पर गांव की महिलाएं भी पहुंच रही भाप लेने।