mp में 5 मई से 18+ लोगों का वैक्सिनेशन शुरू हुआ है.
भोपाल में 15 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र बनाए गए. इन केंद्रों पर 100 लोगों को 18 प्लस के तहत टीका लगाया जा रहा है. इसके लिए कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर एक दिन पहले बुकिंग करना पड़ती है

एक सेंटर पर 100 डोज5 मई को जब 18 प्लस टीकाकरण की शुरुआत की गई थी, उस दौरान प्रदेश के हर जिले में सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीन लगायी जाना थी. जिन्हें बुकिंग के बाद मैसेज आए थे उनका ही वैक्सिनेशन हो पाया. इसके बाद सरकार ने जिलों में टीकाकरण केंद्र बढ़ाए. राजधानी भोपाल में 15 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र बनाए गए. इन केंद्रों पर 100 लोगों को 18 प्लस के तहत टीका लगाया जा रहा है. इसके लिए कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर एक दिन पहले बुकिंग करना पड़ती है. अभी दिक्कत इस बात की थी कि लोगों को यह जानकारी नहीं थी कि उन्हें अपने वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट कब बुक करना है. अब इसे शासन ने आसान कर दिया है.