World Test Championship Final: ऋषभ पंत होंगे टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार, जानिये वजह!

World Test Championship Final: ऋषभ पंत होंगे टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार, जानिये वजह!


World Test Championship Final: ऋषभ पंत होंगे टीम इंडिया के ट्रंपकार्ड (फोटो-AFP)

18 जून को साउथैंप्टन के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) के फाइनल में भिड़ेंगी, इस मुकाबले में टीम इंडिया के सबसे बड़े ट्रंप कार्ड ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हो सकते हैं, आइए बताते हैं क्यों.

नई दिल्ली. साउथैंप्टन के मैदान पर टीम इंडिया 18 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (World Test Championship Final) खेलने उतरेगी. खिताबी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल तक पहुंची है. साउथैंप्टन में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी माना जा रहा है क्योंकि वहां का मौसम कीवी खिलाड़ियों के मुफीद है. गेंद स्विंग होती है, पिच पर उछाल होता है जिसका फायदा कीवी गेंदबाज उठा सकते हैं. हालांकि टीम इंडिया को कम नहीं आंका जा सकता क्योंकि उसने भी विदेश में जीतने की आदत बना ली है. विराट एंड कंपनी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीतकर आई है और जाहिर सी बात है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को जीतने के लिए वो ऐड़ी-चोटी का जोर लगाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए टीम इंडिया को बतौर यूनिट अच्छा प्रदर्शन करना होगा लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जो इस मुकाबले की दशा और दिशा तय कर सकते हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम शामिल है विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जो खिताबी मैच में भारत के सबसे बड़े ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज टीम इंडिया में हैं लेकिन ऋषभ पंत एक अलग किस्म का खौफ विरोधी टीम में पैदा करते हैं. पंत की बेखौफ बल्लेबाजी अकसर विरोधियों पर भारी पड़ती है. एंडरसन और जोफ्रा आर्चर के खिलाफ जिस तरह का रिवर्स लैप शॉट पंत ने खेला था, वो उनकी मानसिकता को बयां करता है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे पंत टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चैंपियन बनाने का दरवाजा खोल सकते हैं. ऋषभ पंत की फॉर्म जबर्दस्त टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह का प्रदर्शन ऋषभ पंत ने किया, उसने इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के करियर को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 68.50 की धमाकेदार औसत से 274 रन बनाए. पंत के इस प्रदर्शन ने ना सिर्फ टीम इंडिया को हार से बचाया बल्कि ब्रिसबेन में उन्होंने देश को सीरीज भी जितवा दी. पंत ने दुनिया को दिखाया कि वो अपने दम पर टेस्ट मैच भी जिता सकते हैं.ऑस्ट्रेलिया के बाद पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी जबर्दस्त प्रदर्शन किया. स्पिन फ्रेंडली विकेट पर पंत ने 54 की औसत से 270 रन बनाए. पंत ने सीरीज में एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए, टीम इंडिया ने सीरीज 3-1 से जीती और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची. सीरीज के दौरान इंग्लैंड की ओर से एक बयान आया जिसने पंत और उनके फैंस का सीना चौड़ा कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होते हैं. उनके अंदर मैच जिताने का अपार टैलेंट है. बता दें इंग्लैंड में पंत के नाम एक शतक भी है. साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर गए पंत ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में सैकड़ा लगाया था. हालांकि साउथैंप्टन में वो पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे और दूसरी पारी में वो 18 ही रन बना सके. राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दिमाग पढ़कर भारतीय टीम को मजबूत बनाया!
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्या होगी पंत की भूमिका न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऋषभ पंत लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिखेंगे. मतलब पंत छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. जब पंत बल्लेबाजी करने आएंगे तो गेंद पुरानी हो जाएगी और इसी का फायदा वो उठा सकते हैं. पंत हमेशा की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जरूर करेंगे लेकिन उन्हें इंग्लैंड के हालातों का भी सम्मान करना होगा. पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे और उसके बाद जिस तरह की परिपक्वता दिखाई है उनसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी काफी उम्मीद रहेगी.









Source link