Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गुना5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ़ाइल फ़ोटो
गुना। हरिपुर गांव में एक किसान द्वारा नरवाई में आग लगाने से पास में स्थित झोपड़ियों में आग लगने का खतरा बढ़ गया। देर रात चली तेज हवा के कारण झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की जान पर बन आयी। अगर समय रहते हालात नहीं संभाले जाते तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
बुधवार शाम को एक किसान द्वारा खेत मे नरवाई में आग लगाई गई थी। 8 बजे के लगभग तेज हवा चलने लगी। इससे खेत के पास में बनी झोपड़ियों में रह रहे लोगों की सांसे फूल गईं। उन्हें आशंका हुई कि अगर हवा इसी तरह तेज चलती रही तो कहीं नरवाई में लगी आग उनकी झोपड़ियों की तरफ न आ जाये।
2 घंटे खड़ी रही अग्निशमनआग की आशंका को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। लगभग 8:20 बजे अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा। हालात को देखते हुए वह लगभग 2 घंटे तक मौके पर खड़ा रहा। खेत मे झोपड़ियों की तरफ वाली आग पर उससे काबू पाया गया। उसके बाद भी काफी देर वह वहीं खड़ा रहा। चूंकि हवा की गति काफी तेज थी और किसी भी हादसे की आशंका लगातार बानी हुई थी, इस कारण ग्रामीणों ने उसे आने नहीं दिया। हालात काबू में आ जाने के बाद फायर ब्रिगेड रवाना हुईं ।
अप्रैल और मई में नरवाई में आग लगाने की 2 दर्जन से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। उससे पहले मार्च में भी जिलेभर में अलग अलग घटनाओं में 200 एकड़ से ज्यादा में गेंहू की फसल में आग लग गयी थी। लगातार किसानों से नरवाई न जलाने की अपील की जाती है, उसके बाद भी इस पर रोक नहीं लग पाई है।