जिंदगी बचाने की मुहिम: कोविड से रिकवर 1200 मरीजों में से 300 प्लाज्मा डोनेट के लिए हुए तैयार, अब तक 32 ने किया डोनेट, एंटी बॉडी टेस्ट में 10 फेल

जिंदगी बचाने की मुहिम: कोविड से रिकवर 1200 मरीजों में से 300 प्लाज्मा डोनेट के लिए हुए तैयार, अब तक 32 ने किया डोनेट, एंटी बॉडी टेस्ट में 10 फेल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Out Of 1200 Patients Recovering From Kovid, 300 Were Ready For Plasma Donate, So Far 32 Have Done Donate, 10 Failed In Anti Body Test

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • जिला क्राइसिस कमेटी के साथ मिलकर युवा कर रहे लोगों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित

जिला क्राइसिस कमेटी और शहर के युवाओं की संस्था ‘ग्रीन भोपाल, क्लीन भोपाल’ के सदस्य इन दिनों लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके लिए टीम के सदस्य रिकवर मरीजों को कॉल करते हैं और प्लाज्मा डोनेट करने के लिए राजी करते हैं। अब तक इन सदस्यों ने 10 दिनों में अब तक 1200 लोगों को फोन कॉल किए। जिनमें से 300 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट करने के लिए सहमति दी है। वहीं, 258 लोग डोनेट करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने अब तक सहमति नहीं दी है। वहीं, 600 लोगों ने अलग-अलग कारणों से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए मना किया। इनमें से 32 लोग प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं। 10 लोग एंटी बॉडी टेस्ट में फेल हुए हैं।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत अप्रैल के दूसरे सप्ताह से हुई थी शुरुआत
ग्रुप के कोर्डिनेटर स्पर्श द्विवेदी ने बताया कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह के बाद से ही लोगों को प्लाज्मा के लिए इधर-उधर भटकते और परेशान होते देखा। इसके बाद जिला क्राइसिस कमेटी के प्रमुख फैज अहमद किदवई से बात की। उन्हें बताया कि हम लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं। इससे लोगों को समय रहते प्लाज्मा उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए पहले चरण में 300 कोविड से रिकवर हुए मरीजों की लिस्ट उपलब्ध करवाई। टीम ने जब इन लोगों से बात की तो 78 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट करने आगे आए। इसके बाद हमें और पेशेंट की लिस्ट मिल गई।

पूरी प्रोसेस में पहले 8 घंटे लगते थे अब 5 घंटे

स्पर्श के मुताबिक स्थिति यह है कि किसी मरीज के परिजन की रिक्वेस्ट आती है तो हमें दो से तीन घंटे सिर्फ प्लाज्मा डोनर को ढूंढने में लग जाते। उसके बाद डेढ़ से दो घंटे का समय एंटी बॉडी टेस्ट रिपोर्ट आने में लगता। इस तरह से जरूरतमंद मरीज को प्लाज्मा मिलने तक की समयावधि लगभग 8 घंटे होती है, लेकिन अब 5 घंटे में प्लाज्मा मिल जाता है।

ये डोनेशन में आगे; 25 से 35 वर्ष वालों की संख्या अधिक- अब तक जितने लोग प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आए हैं उनमें सबसे ज्यादा संख्या 25 से 35 वर्ष तक के हैं। जिनकी संख्या 18 है। इनमें भी ज्यादातर संख्या पुरुषों की है। जो भी कैंडिडेट प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं उन्हें जिला क्राइिसस कमेटी की ओर से सर्टिफिकेट व लाइफ सेविंग बैच दिया जाता है। आप भी ऐसे प्राप्त कर सकते हैं प्लाज्मा- यदि आपको या आपके किसी परिचित को प्लाज्मा की आवश्यकता है तो मोबाइल नंबर 8458833007 पर कॉल कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link