बेटी के गम में मां ने की सुसाइड: दो दिन पहले बेटी ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, मां भी झूली फंदे पर, पुलिस जुटी हकीकत की पड़ताल में

बेटी के गम में मां ने की सुसाइड: दो दिन पहले बेटी ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, मां भी झूली फंदे पर, पुलिस जुटी हकीकत की पड़ताल में


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Two Days Ago, The Daughter Committed Suicide By Hanging Herself, Mother Too On The Noose, Police Is Investigating The Reality

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो।

  • परिवार में पिता और बारह साल का पुत्र बचा।

ग्वालियर शहर में दो दिन पहले पंद्रह वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। बेटी की मौत के बाद दुखी मां ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम् स्थित राजराजेश्वरी मैरिज गार्डन के पास की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मृतक महिला का शव पीएम हाउस भेज दिया है।

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम् स्थित राज राजेश्वरी मैरिज गार्डन के पास राघवेंद्र सिंह भदौरिया रहते हैं। दो दिन पहले उनकी पंद्रह वर्षीय बेटी अनामिका ने फांसी लगाकर जान दी थी। बेटी की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में था। बीती रात राघवेंद्र की पत्नी जीतू देवी (40) ने अपने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। घटना का पता सुबह चला जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो पति ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। काफी देर खटखटाने के बाद जब कोई हलचल नहीं हुई तो राघवेन्द्र ने खिड़की से झांका तो अंदर कमरे में जीतू देवी दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया।

बेटी के बाद मां की मौत से परिवार सदमे में

दो दिन पहले बेटी द्वारा सुसाइड व अब पत्नी द्वारा सुसाइड करने से राघवेन्द्र का पूरा परिवार बिखर गया। परिवार में पति राघवेंद्र के साथ ही एक बारह वर्षीय बेटा है। पहले बेटी और अब पत्नी की मौत से राघवेन्द्र व उसके परिजन सदमे में हैं।

नहीं चला आत्महत्या के कारणों का पता

बेटी ने किन कारणों से फांसी लगाई है, अभी तक इसका पता नहीं चला है, वहीं आज बेटी मौत से दुखी होकर उसकी मां ने भी जान दे दी। महिला की मौत को पुलिस बेटी की मौत से दुखी होना मान रही है।

इस पूरे मामले में महाराजपुरा थाना प्रभारी पी एस यादव का कहना है कि एक महिला ने फांसी लगाकर जान दी है। इसे दो दिन पहले मृतक की बेटी ने भी फांसी लगाकर जान दी थी। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link