मरीजों को न हो सांसों की कमी: माहेश्वरी परिवार ने भेंट किए 7 आक्सीजन कंसंट्रेटर

मरीजों को न हो सांसों की कमी: माहेश्वरी परिवार ने भेंट किए 7 आक्सीजन कंसंट्रेटर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंसंट्रेटर सौंपते माहेश्वरी समाज के सदस्य

  • लोगों को बचाने, सामने आ रहे लोग, कर रहे खुलकर सहयोग

मुरैैना(जोरा)। इस समय अस्पतालों में भर्ती मरीजों को सबसे अधिक ऑक्सीजन की जरूरत है। ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण कई मरीज बेमौत मारे जा रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी से राहत दिलाने के लिए जौरा के माहेश्वरी परिवार ने सराहनीय पहल की है। माहेश्वरी परिवार ने आज, अपने ट्रस्ट के सौजन्य से 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर के स्वास्थय विभाग को उपलब्ध कराए हैं।
इन कंसंट्रेटरों में से 5 आक्सीजन कंसंट्रेटर मुरैना जिला अस्पताल के लिए व 2 कंसंट्रेटर जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मरीजों के लिए दिए हैं। माहेश्वरी परिवार जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी परिवारो में गिना जाता है। न्यायमूर्ति जितेंद्र माहेश्वरी, इसी माहेश्वरी परिवार के सदस्य हैं। वर्तमान में वे सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के मामलों को देखते हुए माहेश्वरी परिवार के सदस्यों ने समाज सेवा के लिए चलाए जा रहे अपने ट्रस्ट के जरिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का आर्डर किया था। जिसमें से 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर गुरुवार को प्राप्त हुए।
सिविल सर्जन को सौंपे कंसंट्रेटर
माहेश्वरी परिवार व ट्रस्ट के सदस्यों ने आज गुरुवार कंसंट्रेटर सौंपे हैं। इस मौके पर विष्णु कुमार महेश्वरी, डॉ. रवि माहेश्वरी, डाॅ. राकेश माहेश्वरी, अखिल माहेश्वरी, आशुतोष एवं अतुल माहेश्वरी ने सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन डा. अशोक गुप्ता, कोविड वार्ड प्रभारी डॉ.योगेश तिवारी को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स सुपुर्द किए। साथ ही दोनों स्वास्थ्य अधिकारियों से उन्होंने ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर बातचीत भी की। इसके बाद माहेश्वरी परिवार ने जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कंसेट्रेटर सौंपे। वहां सीएमएचओ डॉ.एडी शर्मा व ब्लाॅक मेडिकल ऑफिसर की मौजूदगी में 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना वायरस पीडितों के लिए भेंट किए।

खबरें और भी हैं…



Source link