शातिर चोर गिरफ्तार: चोरी के दो प्रकरणों में चल रहा था फरार, 7 और 4 हजार रुपए का घोषित था इनाम

शातिर चोर गिरफ्तार: चोरी के दो प्रकरणों में चल रहा था फरार, 7 और 4 हजार रुपए का घोषित था इनाम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Absconding Was Going On In Two Cases Of Theft, The Reward Of 7 And 4 Thousand Rupees Was Declared.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लार्डंगंज पुलिस ने आरोपी शिवा जाट को दबोचा।

लार्डगंज पुलिस ने शातिर चोर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाश में लार्डगंज व बेलबाग पुलिस कई महीनों से परेशान थीं। दोनों मामलों में उसकी गिरफ्तारी पर 7 व 4 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

नार्थ सिविल लाइंस निवासी डॉक्टर वायसी चाऊ ने लार्डगंज थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज कराया था। उनकी क्लीनिक में चोरी हुई थी। वहीं बेलबाग थाने में शांतिनगर निवासी अशोक गुलाबवानी चोरी का मामला दर्ज कराया था। दोनों ही प्रकरणों में शातिर चोर कंजड़ मोहल्ला निवासी शिवा जाट की भूमिका सामने आई थी।

फरवरी महीने में दर्ज चोरी के दोनाें प्रकरणों में दोनों थाने की पुलिस शिवा जाट की तलाश में जुटी थी। लार्डगंज के प्रकरण में जहां उसके ऊपर 7 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वहीं बेलबाग के मामले में भी उस पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को दबोचा
क्राइम ब्रांच के एएसआई राजेश शुक्ला की अगुवाई में टीम ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी शिवा जाट शातिर चोर है। उसके खिलाफ चोरी के दो दर्जन प्रकरण न्यायालय में लंबित है। पूर्व में भी वह जेल जा चुका है। चोरी के अन्य प्रकरणों में भी उससे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link