पेसर सिराज ने अपनी मां और भाई के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की.
भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने पिता के निधन के बाद पहली ईद मनाई तो वह भावुक हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें वह अपनी मां और भाई के साथ सफेद रंग के कुर्ते पाजामा पहने बैठे हैं. दूसरी तस्वीर पुरानी है जिसमें वह अपने पिता मोहम्मद गौस के साथ नजर आ रहे हैं.
EID UL FITR MUBARAK 😇Maa baap saath ho tou har din Eid jaisa hota hai aur na ho tou EID ka din bhi udaas dikhta hai 😭😭Miss you Pappa 😭😭#Staysafe#stayhome#Stayhealthy pic.twitter.com/XWNDz2wBEj
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) May 14, 2021
27 साल के तेज गेंदबाज सिराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह ऑस्ट्रेलिया में थे, तो उनको अपने पिता के निधन की बुरी खबर मिली. उन्होंने कहा था कि वह इस खबर से बुरी तरह टूट गए थे. जब उनको खबर मिली थी तो कप्तान विराट कोहली ने उनको हौसला दिया. सिराज ने अब तक भारत के लिए पांच टेस्ट, एक वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में कुल 16 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में तीन विकेट लिए हैं. इसके अलावा उनके नाम 43 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 168 विकेट हैं.