- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- If You Have A Cold, Cough, Fever, Then Reach These 8 Places In The City, Medicine Will Also Be Available In The Kovid Help Center.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
यदि आपको सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश जैसी समस्या हो रही है तो देर ना करें। किल कोरोना अभियान के तहत 8 स्थानों पर कोविड सहायता केंद्र का संचालन किया जा रहा है। यहां पहुंचे और अपनी जांच करवाएं यदि जरूरत होगी तो वहां मौजूद डॉक्टर आपको सैंपल देने का कहेंगे। सैंपल फीवर क्लीनिक में ले लिया जाएगा।
कोविड-19 सहायता केंद्र पर नगर निगम अधिकारी/कर्मचारी, मेडिकल ऑफिसर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, स्टॉफ नर्स, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई है।
वार्ड क्रमांक 33, 34, 35, 36 व 31 के लोग टीआईटी रोड डिस्पेंसरी, वार्ड 30, 31 व 32 के लोग जावरा रोड प्राथमिक स्कूल डीमार्ट रोड, वार्ड क्रमांक 27, 28 व 29 के लोग दिलीप नगर डिस्पेंसरी, वार्ड क्रमांक 20, 21, 22, 23, 24, 25, 44 व 45 के लोग मोती नगर प्राथमिक स्कूल, वार्ड क्रमांक 26, 37, 38, 39, 40, 41, 42 व 43 के लोग हाकिमवाड़ा डिस्पेंसरी, वार्ड क्रमांक 15, 16, 17, 18, 19, 46, 47, 48 व 49 के लोग सुभाष नगर कम्युनिटी हॉल, वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 व 8 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणेश नगर व वार्ड क्रमांक 9, 10, 11, 12, 13 व 14 के लोग रेडक्राॅस भवन विरियाखेड़ी मेन रोड पर जांच करवा सकते हैं।
बुखार के साथ कोई अन्य लक्षण जैसे सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, कमजोरी, चक्कर, दस्त, गंध अथवा स्वाद कम होने पर तत्काल संपर्क करें।