पृथ्वी शॉ कोरोना वायरस के बीच छुट्टियां मनाने गोवा गए, रास्ते में पुलिस ने रोका

पृथ्वी शॉ कोरोना वायरस के बीच छुट्टियां मनाने गोवा गए, रास्ते में पुलिस ने रोका


कोरोना के बीच छुट्टियां मनाने गोवा गए पृथ्वी शॉ! (PC-PTI)

टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने हाल ही में आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. ऐसे में पृथ्वी शॉ छुट्टियां मनाने गोवा गए हैं. उनका ये कदम बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है.

नई दिल्ली. टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने हाल ही में हुए आईपीएल 2021 के मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीत लिया था. हालांकि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दिला पाई. इस बीच खबरें हैं कि पृथ्वी शॉ छुट्टियां मनाने गोवा गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉ को गोवा जाते हुए पुलिस ने भी रोका. बड़ी बात ये है कि इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और कई जगह लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद छुट्टियां मनाने गोवा गए हैं. इनसाइड स्पोर्ट की खबर के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ फिलहाल कोई मैच नहीं खेलने वाले हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जा रही है, जिसके लिए उनका चयन नहीं हुआ है वहीं बी टीम को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाना है. इसीलिए शॉ ने छुट्टियों के लिए गोवा जाने का प्लान बनाया लेकिन इस खिलाड़ी को महाराष्ट्र के अंबोली में पुलिसवालों ने रोक लिया. पृथ्वी शॉ के पास नहीं था ई-पास दरअसल पृथ्वी शॉ सड़क के रास्ते कोल्हापुर होते हुए गोवा जा रहे थे लेकिन इनके पास ई-पास नहीं था. महाराष्ट्र में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है और यात्रा के लिए ई-पास की जरूरत है. पृथ्वी शॉ ने अधिकारियों से उन्हें जाने देने की अपील की लेकिन पुलिस ने उन्हें बिना ई-पास के नहीं जाने दिया. इसके बाद पृथ्वी शॉ एक घंटे तक वहीं रुके रहे और उन्होंने अपने फोन से ई-पास के लिए अप्लाई किया. ई-पास मिलने के बाद पृथ्वी शॉ को गोवा जाने की इजाजत मिली.ऋषभ पंत की जगह श्रेय्यस अय्यर को दिल्ली का कप्तान देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा, जानिए क्यों पृथ्वी शॉ की छुट्टियों पर हो सकता है विवाद महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से स्थिति खराब है और इसके बावजूद पृथ्वी शॉ छुट्टियां मनाने गोवा गए हैं. इस क्रिकेटर का ये फैसला बेहद चौंकाने वाला है और इस पर बड़ा विवाद भी हो सकता है. पृथ्वी शॉ पहले ही टीम इंडिया से बाहर हैं, कहीं उनका ऐसे नाजुक मौके पर छुट्टियां मनाने का कदम उनपर भारी ना पड़ जाए.









Source link