UEFA चैम्पियंस लीग: इस्तांबुल की जगह पोर्टो में होगा फाइनल; 29 मई को मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी की टीमें भिडेंगी, दोनों क्लब के 12 हजार फैन्स को एंट्री

UEFA चैम्पियंस लीग: इस्तांबुल की जगह पोर्टो में होगा फाइनल; 29 मई को मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी की टीमें भिडेंगी, दोनों क्लब के 12 हजार फैन्स को एंट्री


  • Hindi News
  • Sports
  • UEFA Champions League Final: Porto To Host Final, 6,000 Fans Of Both Chelsea And Man City Allowed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लंदन12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह पोर्टो का एस्टेडियो डो ड्रगाओ स्टेडियम है। 29 मई को यहां मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच UEFA चैम्पियंस लीग का फाइनल खेला जाएगा।

यूरोपियन फुटबॉल बॉडी UEFA ने 29 मई को होने वाले फाइनल मैच के जगह में बदलाव किया है। अब यह मैच इस्तांबुल की जगह पुर्तगाल के पोर्टो में खेला जाएगा। UEFA ने यह फैसला कोरोना की वजह से लिया है। फाइनल में मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच पोर्टो के एस्टेडियो डो ड्रगाओ में खेला जाएगा। इसके साथ ही दोनों क्लब के 6-6 हजार फैन्स को स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी।

UK सरकार ने तुर्की को रेड लिस्ट में रखा
इससे पहले यह मैच इस्तांबुल के अतातुर्क स्टेडियम में होना था। दरअसल, UK गवर्नमेंट ने तुर्की को कोरोना की वजह से रेड लिस्ट में डाल रखा है। इसका मतलब है कि वहां जाने वाले खिलाड़ियों को वापसी पर 14 दिन के सख्त क्वारैंटाइन से गुजरना होता। साथ ही फैन्स को जाने की बिलकुल इजाजत नहीं होती। काफी समय तक स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री नहीं मिलने के बाद UEFA चाहता था कि फाइनल में कम से कम क्लब को सपोर्ट मिले।

फैन्स भी आसानी से स्टेडियम में एंट्री पा सकेंगे
UEFA ने इस मैच को इंग्लैंड में शिफ्ट करने की भी बात की थी, लेकिन क्वारैंटाइन अरेंजमेंट नहीं होने के कारण ऐसा नहीं हो सका। वहीं, पुर्तगाली अधिकारियों ने फाइनल की मेजबानी के लिए तैयारियां कम समय में पूरी कर लीं। UK गवर्नमेंट ने पुर्तगाल को ग्रीन लिस्ट में रखा है। इसका मतलब यह है कि आने-जाने वाले खिलाड़ी और फैन्स को सख्त क्वारैंटाइन से नहीं गुजरना होगा।

24 मई से फाइनल के लिए टिकट खरीद सकेंगे
स्टेडियम में कितने दर्शकों को एंट्री दी जाएगी, यह अभी कन्फर्म नहीं हो सका है। पर फाइनल में पहुंचने वाले दोनों क्लब के 6-6 हजार फैन्स 24 मई से टिकट खरीद सकेंगे। इस्तांबुल में इतने ही फैन्स को एंट्री की परमिशन दी गई थी। इस का ऐलान करते हुए UEFA के प्रसिडेंट एलेक्जेंडर सेफेरिन ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि जिस प्रकार पिछला साल गया है, ये साल उस तरह का नहीं हो। फैन्स को 12 महीने मैच देखने के लिए इंतजार करना पड़ा है।

पुर्तगाल सरकार ने शानदार तैयारियां की हैं
उन्होंने कहा- चैम्पियंस लीग के फाइनल में हम टीम को उनके फैन्स का सपोर्ट देना चाहते थे। हम चाहते थे कि सीजन के सबसे बड़े मैच में फैन्स आ सकें। अब जब हमने इस मैच को पुर्तगाल शिफ्ट कर दिया है, तो यह संभव हो पा रहा है। मैं फुटबॉल पुर्तगाल फेडरेशन और पुर्तगाल सरकार का आभारी हूं। इतने कम समय में उन्होंने शानदार तैयारियां की हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link