- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Laying Of Central Line For Supply Of Oxygen In The Hospital Started, The Hospital Is Expected To Start From May 25 With 200 Beds
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑक्सीजन सप्लायी के लिए सेंट्रल लाइन बिछाते हुए।
- बीना रिफाइनरी के पास बनाया जा रहा है 1000 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल
बीना रिफाइनरी के पास आगासौद चक्क के खेत में 1000 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य युद्घस्तर पर चल रहा है। अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लायी के लिए बीना रिफाइनरी के प्लांट से ऑक्सीजन की पाइप लाइन अस्पताल तक बिछा ली गई है। अब अस्पताल में सेंट्रल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य अंतिम चरण में है। इधर, अस्पताल के डोम को भी तैयार कर लिया गया है। कुछ हिस्से में कांक्रीट का कार्य चल रहा है। यदि सबकुछ सही रहा तो 25 मई से प्रशासन 200 बेड के साथ अस्थाई कोविड अस्पताल की शुरू कर सकता है। इधर, अस्थाई कोविड अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को रखने के लिए जगह चिंहित की गई है। इसी स्थान से संबंधित कंपनी अस्पताल के मेडिकल वेस्ट को उठाएगी।
फ्लोरिंग का कार्य पूरा, शौचालय बनना शेष
अस्पताल के लिए बनाए जा रहे डोम में करीब 200 मरीजों को भर्ती करने लिए अंदर फ्लोरिंग का काम पूरा कर लिया गया है। शेड के ऊपर विशेष तरह की सीलिंग लगाई जा चुकी है। डोम में तैयार होने वाले कोविड वार्ड और मरीजों के लिए शौचालयों का निर्माण होना अभी बाकी है। यह कार्य होने के बाद अस्पताल में बेड लगाना शुरू होंगे। वहीं अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लायी की लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है। यहां बता दें अस्थाई कोविड अस्पताल में बिजली सप्लायी के लिए छोटा सब स्टेशन तैयार कर लिया गया है। पानी के लिए पांच-पांच हजार लीटर की टंकियां भी लगा दी गई है। अस्पताल तक आने जाने के लिए करीब तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। एक सप्ताह में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।

बीना में आकार लेने लगा अस्थाई कोविड अस्पताल।