बैतूल में फिर बढ़ाया कर्फ्यू: 24 मई की सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू, खाद-बीज, कृषि संबंधी सामग्री के थोक व्यापारियों को छूट

बैतूल में फिर बढ़ाया कर्फ्यू: 24 मई की सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू, खाद-बीज, कृषि संबंधी सामग्री के थोक व्यापारियों को छूट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बैतूल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना कर्फ्यू की फाइल फोटो।

कोरोना संक्रमण की दर में कमी न आने से एक बार फिर जिले में कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब कोरोना कर्फ्यू 24 मई की सुबह 6 बजे तक जिलेभर में लागू रहेगा। इस बार बढ़ाए कोरोना कर्फ्यू की अवधि में खाद, बीज, कृषि संबंधी व अन्य अत्यावश्यक सामग्री के थोक व्यापारियों को राहत मिली है। थोक व्यापारी अनुमति लेकर फुटकर व्यापारियों को सामान का परिवहन कर सकेंगे। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने शनिवार को कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश जारी किए है।

जिले में पिछले एक माह से कोरोना कर्फ्यू जारी है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने प्रशासन हर बार एक सप्ताह, 10 दिन के लिए कर्फ्यू की अवधि बढ़ा रहा। 17 मई की सुबह तक कर्फ्यू की अवधि थी। जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने व पाॅजीटिव दर नियंत्रण कम होने से जिला आपदा प्रबंधन समिति की मीटिंग व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियाे क्रांफ्रेसिंग में दिए निर्णय अनुसार कर्फ्यू को आगे बढ़ाया गया है। कर्फ्यू में पूर्व में जारी छूट व निर्देंश लागू होंगे। इस आदेश में कृषि संबंधी व खाद, बीज व अत्यावश्यक सामग्री का थोक व्यापारी अनुमति लेकर फुटकर व्यापारियों को परिवहन कर सकेंगे।

15 मई को 129 कोरोना पॉजिटिव मिले

15 मई को 129 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जिसमें बैतूल शहर के 47, सेहरा के 19, शाहपुर के 04, घोड़ाडोंगरी के 10, भीमपुर के 08, भैंसदेही के 09, चिचोली के 04, आठनेर के 08, आमला के 05, मुलताई के 09 और प्रभात पटट्न के 06 पॉजिटिव मरीज शामिल है।

खबरें और भी हैं…



Source link