सागर में सिर कटी लाश मिलने के मामले में खुलासा: गाली-गलौज करने पर तीन भाइयों ने सोते समय युवक की कुल्हाड़ी से कर दी थी हत्या, धड़ से सिर काटकर सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था

सागर में सिर कटी लाश मिलने के मामले में खुलासा: गाली-गलौज करने पर तीन भाइयों ने सोते समय युवक की कुल्हाड़ी से कर दी थी हत्या, धड़ से सिर काटकर सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इस तरह हाथ-पैर से पत्थर बांध फेंका था शव।

  • मोतीनगर थाना क्षेत्र के सूबेदार वार्ड का मामला, आरोपी गिरफ्तार

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में मिली सिर कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने शनिवार को सुलझा ली है। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। गाली-गलौज करने की बात को लेकर आरोपियों ने युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की थी। हत्या के बाद धड़ बोरे में भरकर कुएं में फेंका था, जबकि सिर सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था।

पुलिस के अनुसार सूबेदार वार्ड के कुएं में मिली सिर कटी लाश के मामले में जांच करते हुए शनिवार को क्षेत्र के ही सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंक से मृतक का सिर बरामद किया गया। सिर बरामद होने के बाद मृतक की पहचान महेश उर्फ लंगडू यादव (40) निवासी सूबेदार वार्ड के रूप में हुई।

मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया मृतक की पहचान होने के बाद मामले में तफ्तीश की गई। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर सूबेदार वार्ड के रहने वाले तीन भाई संजय कोरी, अजय कोरी और बादल कोरी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है।

आरोपियों ने बताया मृतक महेश यादव अक्सर गालीगलौज करता रहता था। उससे परेशान हो गए थे। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात मृतक महेश क्षेत्र के मंदिर के ओटले पर सो रहा था। तभी मौका मिलते ही कुल्हाड़ी से तीनों भाइयों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

हाथ-पैरों के बीच में पत्थर बांधकर फेंका था शव

आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधे और बीच में पत्थर बांध दिया। लेकिन पत्थर कम वजनी होने के बाद लाश पानी में ऊपर आ गई। इससे वारदात का खुलासा हुआ और आरोपी गिरफ्तार हो गए।

खबरें और भी हैं…



Source link