कोरोना योद्धा को बचाने के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर: कोरोना पीड़ित इंस्पेक्टर को शहडोल से जबलपुर एम्बुलेंस से ले गए, चार जिलों में बल तैनात किया

कोरोना योद्धा को बचाने के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर: कोरोना पीड़ित इंस्पेक्टर को शहडोल से जबलपुर एम्बुलेंस से ले गए, चार जिलों में बल तैनात किया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Corona Victim Inspector Was Taken From Shahdol To Jabalpur Ambulance, Deployed Force Of Four Districts

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

शहडोलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस निरीक्षक को जबलपुर ले जा

कोरोना संक्रमण के बाद मेडिकल काॅलेज शहडोल में इलाज करवा रहे निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी को जबलपुर रेफर किया गया। इसके बाद पहली बार शहडोल से जबलपुर के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इसके लिए चार जिलों में पुलिस बल की तैनाती की गई। इसमें शहडोल, उमरिया व डिंडोरी जिले का शहपुरा कुंडम मार्ग से जबलपुर के रास्ते को चुना गया है।

ग्रीन कॉरिडोर में एम्बुलेंस दोपहर 12 बजे निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी को लेकर जबलपुर के लिए मेडिकल देखरेख के साथ एम्बुलेंस निकली। इसके लिए सुविधायुक्त एम्बुलेंस भी जबलपुर से शहडोल पहुंची थी।

जबलपुर से आई विशेष एंबुलेंस से निरीक्षक को डॉक्टर सचिन करकुर की टीम के साथ भेजा गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की टीम के अलावा एसपी अवधेश गोस्वामी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link