- Hindi News
- Tech auto
- Insurance Of 1 Lakh On Purchase Of Tractor, Facility To Avail Loan Via M Protect Covid Plan
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना महामारी का सबसे अधिक असर अब गांव में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा किसानों के लिए नई स्कीम लाई है। जिसमें किसानों का हेल्थ इंश्योरेंस और लोन दिया जाएगा। यह सुविधा वही किसान ले पाएंगे जो महिन्द्रा के ट्रैक्टर को खरीदेंगे।
किसानों के लिए इश्योरेंस और लोन दोनों
महिन्द्रा के ट्रैक्टर को खरीदने पर 1 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा। कंपनी का कहना है कि हेल्थ इंश्योरेंस के साथ किसान खेती के खर्च के लिए लोन भी ले सकते हैं।
M प्रोटेक्ट कोविड प्लान
इस प्लान का नाम महिंद्रा ने इसे ‘एम प्रोटेक्ट कोविड’ प्लान का नाम दिया है। इसे ट्रैक्टर ग्राहकों की सुरक्षा के लिए लाया गया है। अगर किसी किसान को कोरोना होता है तो इस पैसे से इलाज करवा सकते हैं। इस प्लान में कंपनी ने किसान के परिवार को भी कवर किया है। जिसमें परिवार में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो कंपनी की तरफ से प्री-अप्रूव्ड लोन दिया जाएगा। यह प्लान महिंद्रा के सभी रेंज के ट्रैक्टर पर उपलब्ध होगा