Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
घायल अवस्था मं लोकेन्द्र जाटव
मुरैना में कोरोना कर्फ्यू में भी वारदातें रुक नहीं रही हैं। चार युवकों ने ऑटो चालक को पहले गोली मार कर घायल करना चाहा। इत्तेफाक से वह बच गया तो उसके सिर में पत्थर मार दिया। पत्थर लगने से घायल युवक नीचे गिर गया। लुटेरों ने उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए।
घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का आवेदन सिविल लाइन थाने में दे दिया गया है। घटना शनिवार शाम पांच बजे की है।
लोकेन्द्र जाटव पुत्र रामलाल जाटव, मुरैना शहर के पास नहर स्थित सिकरौदा चाराहे से अपने गांव दिखतपुरा अपनी ऑटो क्रमांक-एमपी-06,आर 1481 लेकर जा रहा था। सिकरौदा चौराहे पर उसे चार युवक मिले और उससे सिकरौदा चलने के लिए कहा।
उसने उन चारों को ऑटो में बैठा लिया। जैसे ही वह सिकरौदा से आगे निकलकर पुलिया पर पहुंचा तो चारों में से एक युवक ने पीछे से उसके गले में बांह डालकर उसे खींच लिया। लुटेरे उससे गाड़़ी की चाबी छुड़ाने लगे। जब उसने विरोध किया तो एक लुटेरे ने कट्टा निकालकर उस पर फायर कर दिया।
गोली चूक गई तथा बगल से निकल गई। कोई बस चलता न देख, एक युवक ने उसके सिर में पत्थर दे मारा। जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया। बाद में चारों युवकों ने उसकी जेब में पड़े पांच हजार रुपए वे मोबाइल छुड़ा लिए और भाग गए। घटना के बाद युवक अपने परिजनों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचा तथा वहां शिकायती आवेदन दिया। जिला अस्पताल में लोकेन्द्र जाटव भर्ती है।