MP में 7,016 नए केस, 79 मौतें: 42 दिन बाद पॉजिटिविटी रेट घट कर 10% हुआ; भोपाल में 33 दिन बाद 1 हजार से कम संक्रमित आए

MP में 7,016 नए केस, 79 मौतें: 42 दिन बाद पॉजिटिविटी रेट घट कर 10% हुआ; भोपाल में 33 दिन बाद 1 हजार से कम संक्रमित आए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • 7,463 Active Cases Increased In 15 Days Of May; After 42 Days, The Positivity Rate Has Come Down To 10%, In Bhopal, Less Than 1 Thousand Infected After 33 Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मध्य प्रदेशएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। 24 घंटे में 7,016 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। पॉजिटिविटी रेट 42 दिन बाद घट कर 10% हो गया है। 2 अप्रैल को यह 10.4% रहा। मई के शुरुआत में 25% तक पहुंच गया था। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 15 मई को 52 में से दतिया, भिंड, मुरैना, अशोकनगर और गुना सहित 18 जिलों में 50-50 से भी कम केस दर्ज किए गए।

प्रदेश में कुल संक्रमित 7 लाख 31 हजार 385 हो गए हैं। इसमें से 6 लाख 29 हजार 541 संक्रमित कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 6 हजार 992 मौतें हो चुकी है। इसमें 15 मई को हुई 79 मौतें भी शामिल हैं। कोरोना से मई के 15 दिनों में 1,180 मौतें हो चुकी हैं।

प्रदेश में एक्टिव केस 94 हजार 652 हुए
मध्य प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 94 हजार 652 घट कर गई है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1487, भोपाल में 982 , ग्वालियर में 387 और जबलपुर में 452 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा भोपाल और इंदौर में 8-8 मौतें हुईं। ग्वालियर में 6 और जबलपुर में 4 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई।

भोपाल में 1 हजार से कम आए नए केस
भोपाल में 33 दिन बाद 1 हजार से कम संक्रमित आए हैं। इससे पहले 11 अप्रैल को 824 संक्रमित मिले थे। पिछले 15 दिन में भोपाल में ठीक होने वालों से 2,323 ज्यादा नए पॉजिटिव केस मिले। वहीं, ग्वालियर व जबलपुर में नए संक्रमितों से ज्यादा कोरोना को मात देने वालों की संख्या है।

15 दिन में हुए 9 लाख 18 हजार टेस्ट
मई के 15 दिनों में प्रदेश में 9 लाख 18 हजार 228 सैंपल टेस्ट हुए। यह अप्रैल के पहले 15 दिनों में हुए टेस्ट से 80 हजार 190 ज्यादा है। 1 से 15 अप्रैल के बीच 8 लाख 38 हजार 38 सैंपल टेस्ट हुए थे। अप्रैल माह में कुल 13 लाख 93 हजार 927 सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट जारी हुई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link