- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Agree To Conduct Final Year Exam In Last Week Of July, Experimental Exam In August And First Half In First Week Of August
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ प्रथम बैठक में निर्णय, 100 से अधिक सदस्य शामिल हुए
मप्र भोज मुक्त विश्व विद्यालय भोपाल की अगुवाई में लॉकडाउन में विश्वविद्यालय मुख्यालय के संकाय सदस्यों, क्षेत्रीय निदेशक के साथ ही प्रदेश के समस्त शासकीय अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्यों की प्रथम ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में 100 से अधिक संकाय सदस्य, क्षेत्रीय निदेशक और अग्रणी प्राचार्यों के अतिरिक्त विभिन्न शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ समन्वयकों ने भी सक्रिय भागीदारी की।
मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं को लेकर पहली बार प्रदेश के सभी महाविद्यालय के साथ बैठक आयोजित की गई। शुभारंभ में कुलसचिव डाॅ. एलएस सोलंकी ने बैठक में शामिल सभी शासकीय अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं क्षेत्रीय निदेशक का स्वागत किया गया।
ऑनलाइन बैठक में विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्तुत इन विषयों पर विचार किया
अधिसूचना : सत्र 1920-21 की जुलाई-अगस्त में परीक्षा के लिए फाॅर्म भरने की अधिसूचना। जुलाई-अगस्त में परीक्षा 1फाॅर्म भरने के लिए जारी की गई अधिसूचना का पालन करने का आश्वासन दिया।
परीक्षा सामग्री वितरण : विस्तृत विचार विमर्श करते हुए विश्वविद्यालय की शिक्षा प्रणाली व तकनीकी संसाधन की आवश्यकता व उपलब्धता को संज्ञान में रखते हुए ओपन बुक पद्धति में परीक्षा के लिए ऑनलाइन पीडीएफ प्रश्न पत्र के साथ ही मुद्रित प्रश्न पत्रों की व्यवस्था भी रखें, जिससे किसी प्रकार का व्यवधान न हो। ओपन बुक पद्धति में परीक्षा कार्यों के लिए मानदेय और दिशा निर्देश भी स्पष्ट करें।
परीक्षाओं का आयोजन : मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार अंतिम वर्ष की परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में 20-29 तक तथा प्रथम-द्वितीय और पूर्वार्द्ध की अगस्त के प्रथम सप्ताह 2-9 में कराने के लिए सभी ने सहमति दी। प्रायोगिक परीक्षाएं मुख्य परीक्षा के बाद 10-15 अगस्त में कराई जाकर प्रायोगिक उत्तर पुस्तिका, प्राप्तांक भी परीक्षा सामग्री के साथ भेजें।
उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन : कॉलेजों में संकाय सदस्यों की उपलब्धता को देखते हुए ओपन बुक पद्धति में सभी परीक्षाओं का मूल्यांकन संबंधित अध्ययन केंद्र में कराया जाए, आवश्यकता अनुसार अग्रणी महाविद्यालय एवं क्षेत्रीय केंद्र का सहयोग रहेगा।
सामग्री का संकलन : विवि द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि के तीन दिन के अंदर अध्ययन केंद्र द्वारा क्षेत्रीय केंद्र के सहयोग से संपूर्ण परीक्षा सामग्री आदि विश्वविद्यालय में पहुंचाएं।
परिणाम घोषित करना : स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा अंतिम वर्ष के परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह व प्रथम, द्वितीय, पूर्वार्द्ध और डिप्लोमा, सर्टिफिकेट प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम अगस्त के अंतिम सप्ताह में घोषित करें।