शर्मनाक: नाबालिग का बनाया अश्लील वीडियो: पहाड़ी पर दोस्त के साथ बैठी छात्रा को दो युवकों ने छेड़ा, बनाया अश्लील वीडियो, करने लगे ब्लैकमेल, गिरफ्तार

शर्मनाक: नाबालिग का बनाया अश्लील वीडियो: पहाड़ी पर दोस्त के साथ बैठी छात्रा को दो युवकों ने छेड़ा, बनाया अश्लील वीडियो, करने लगे ब्लैकमेल, गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • A Girl Sitting With A Friend On The Hill Was Teased By Two Youths, Made Porn Videos, Started Blackmail, Arrested

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • गरगज की पहाड़ी पर 15 मई सुबह की घटना, सोमवार रात पकड़े गए आरोपी

ग्वालियर में एक और शर्मनाक घटना हुई है। दोस्त के साथ सुबह पहाड़ी पर घूमने गई नाबालिग छात्रा को दो बदमाशों ने घेर लिया। उन्होंने पहले छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। फिर धमका कर उसके कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो शूट कर लिया। घटना 15 मई की सुबह गरगज पहाड़ी बहोड़ापुर की है। अब दोनों बदमाश उसको संबंध बनाने व रुपयों की मांग के साथ ब्लैकमेल कर रहे थे। नाबालिग ने परिजन को सारी बात बताई। जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचे। सोमवार रात दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।

बहोड़ापुर इलाके में रहने वाली एक 17 वर्षीय 12 की छात्रा शनिवार सुबह घर के पास ही गरगज की पहाड़ी पर सैर करने गई थी। वहां उसका एक दोस्त मिल गया। दोनों पहाड़ी पर एक सूनसान इलाके में बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी वहां इलाके का बदमाश राहुल राठौर और सलीम खान पहुंच गए। उसे देखते ही दोनों युवक छेड़छाड़ करने लगे। जब उसने रोका तो उसे जान से मारने की धमकी दी। साथ ही धमकाया कि वह सभी को बता देंगे कि वो अपने दोस्त के साथ यहां गलत काम कर रही थी। इस पर वह डर गई। यहां युवकों ने उसका एक अश्लील वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद वह नाबालिग को धमकाने लगे कि यह वीडियो वायरल कर देगें। किसी तरह लड़की ने उन युवकों से अपना पीछा छुड़ाया और अपने घर जा पहुंची। उसे परेशान देखकर परिजन ने कारण पूछा तो छात्रा ने पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन बहोड़ापुर थाना पहुंचे। पुलिस ने सोमवार को मामले सामने आने के बाद तत्काल FIR दर्ज कर दोनों आरोपियों को रात को गिरफ्तार कर लिया है।

मोबाइल किए जब्त, हो सकते हैं खुलासे

  • पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। पुलिस अभी मोबाइल की छानबीन कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह लोग पहाड़ी पर घूमने आने वाले युवा कपल के साथ इस तरह की ब्लैकमेलिंग की हरकत करते रहे होंगे। उनके मोबाइल से और भी कई मामलों का खुलासा होने की आशंका है।

खबरें और भी हैं…



Source link