सागर में पलटा ऑक्सीजन से भरा टैंकर, सागर-दमोह रोड पर सामने आए मवेशी, देर से पहुंचेगा भोपाल

सागर में पलटा ऑक्सीजन से भरा टैंकर, सागर-दमोह रोड पर सामने आए मवेशी, देर से पहुंचेगा भोपाल


मध्य प्रदेश के सागर में कोरबा से आ रहा ऑक्सीजन टैंकर हादसे का शिकार हो गया.

मध्य प्रदेश के सागर में बड़ी घटना हो गई. झारखंड के कोरबा से ऑक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर सागर-दमोह रोड पर पलट गया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. टैंकर में किसी तरह का लीकेज नहीं है.

सागर. भोपाल आ रहा ऑक्सीजन से भरा टैंकर सागर-दमोह रोड पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे पलट गया. झारखंड के बोकारो से चलकर आ रहा ये टैंकर चानोआ गांव के पास मवेशियों के कारण अनियंत्रित हो गया था. उस वक्त टैंकर में 22 टन ऑक्सीजन भरी हुई थी. मौके पर पहुंचे एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला संभाला. ऑक्सीजन को सुरक्षित किया गया. टैंकर की मरम्मत कराई गई और फिलहाल उसमें से किसी तरह का कोई लीकेज नहीं हो रहा. गढ़ाकोटा पुलिस ने टैंकर के पलटने की सूचना अधिकारियों को भी दे दी. इसके लिए भोपाल से सागर के लिए टीम रवाना हो गई है. ऑक्सीजन को दूसरे टैंकर में शिफ्ट कर भोपाल भेजा जाएगा. एक महीने पहले भी इसी तरह हुआ था हादसा गौरतलब है पिछले महीने भी इसी तरह का हादसा सीहोर में हो गया था.  NH-12 पर सीहोर के पास 40 टन ऑक्सीजन से भरा एक ऑक्सीजन कैप्सूल पलट गया था. घटना की जानकारी मिलते ही अफसर पहुंच गए थे और उसे जैसे-तैसे निकाला था. उसका वजन भारी होने से काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. बताया गया था कि ये कैप्सूल दिल्ली से गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एस्टेट के लिए रवाना हुआ था. भोपाल में आवश्यक प्रक्रिया के बाद इसका डिस्ट्रीब्यूशन किए जाने का शेड्यूल था. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सुरक्षित किया गया और उसके ड्रायवर का चेकअप भी पुलिस ने कराया.ऑक्सीजन की नहीं होने देंगे कमी- सीएम गौरतलब है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी होने से पिछले कुछ दिनों तक हाहाकार मचा हुआ था. लेकिन, अब स्थिति संभल रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब वे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे. इसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अस्पतालों में स्थिति देखी जाए और जहां कोई कमी हो उसे पूरा किया जाए.









Source link