टिम साउदी स्विंग पिचों पर काफी असरदार रहते हैं. (tim southee Instagram)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच होना है. यह मुकाबला 18 जून से इंग्लैंड के साउथम्प्टन में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित हो रहा है.
A fan meets Ross Taylor, and has a question for Tim Southee 😅#WTCFinal #ENGvNZ pic.twitter.com/VGFLyc5yfJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 17, 2021
कप्तान केन विलियम्सन मालदीव से पहुंचेंगे इंग्लैंडहालांकि अभी सभी खिलाड़ी इंग्लैंड नहीं पहुंचे हैं. केन विलियम्सन, काइल जेमिसन और मिचेल सेंटनर भी टीम से जुड़ेंगे. तीनों खिलाड़ी आईपीएल स्थगित होने के बाद मालदीव चले गए थे. उनके साथ टीम फिजियो टॉमी सिम्सेक और ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन भी होंगे. टीम के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. डेविड वॉर्नर को हटाकर बाद में विलियम्सन को टीम की कप्तानी दे दी गई थी. यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाड़ियों ने दी संन्यास की धमकी! पिछले पांच साल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का तीन बार हराया
1 जनवरी 2016 से अब तक टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने ओवरऑल 55 टेस्ट खेले. 35 में जीत हासिल की जबकि उसे 12 टेस्ट में हार मिली. 8 मैच ड्रॉ रहे. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने इस दाैरान 40 टेस्ट खेले. 22 जीते, 12 हारे और 6 मुकाबले ड्रॉ रहे. इस तरह से टीम इंडिया ने 64 फीसदी जबकि न्यूजीलैंड ने 55 फीसदी टेस्ट जीते. इस रिकॉर्ड में भी टीम इंडिया आगे है. इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 5 बार आमने-सामने हुई हैं. सभी टेस्ट के रिजल्ट भी निकले हैं. टीम इंडिया ने तीन जबकि न्यूजीलैंड ने दो मैच जीते हैं.