Zoomcar पर कुछ हजार रुपये में महीने भर के लिए किराए पर ले लग्जरी कार, जानें पूरा ऑफर

Zoomcar पर कुछ हजार रुपये में महीने भर के लिए किराए पर ले लग्जरी कार, जानें पूरा ऑफर


Rent a luxury car for a few thousand rupees for a month on Zoomcar, know full offer



































































जूम कार पर सस्ती कीमत पर मिलती है रेंट पर कार.

जूम कार पर सस्ती कीमत पर मिलती है रेंट पर कार.

Zoomcar अपनी कारों के लिए फ्यूल भी देती है. अगर आप राइड के दौरान कार में फ्यूल डलवाते है तो कंपनी आपको उक्त बिल का पूरा भुगतान कुछ दिनों में कर देती है. लेकिन इस ऑफर में कंपनी प्रतिदिन सीमित किमी तक के लिए ही फ्यूल चार्ज देती है.

नई दिल्ली. Zoomcar देशभर में अपनी लग्जरी कार को एक महीने या उससे ज्यादा समय के लिए किराए पर दे रही है. इस ऑफर में कंपनी आपको कई सुविधाएं भी देती है. ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की जगह Zoomcar से किराए पर कार लेते है तो आपको फायदा हो सकता है. Zoomcar के अनुसार उसकी वेबसाइट www.zoomcar.com पर अलग-अलग कार के हिसाब से रेंट पर कार उपलब्ध कराई जा रही है. आइए जानते है कंपनी अपनी कारों पर क्या-क्या सुविधा देती है. Fuel Cost Included – जूम कार अपनी कारों के लिए फ्यूल भी देती है. अगर आप राइड के दौरान कार में फ्यूल डलवाते है तो कंपनी आपको उक्त बिल का पूरा भुगतान कुछ दिनों में कर देती है. लेकिन इस ऑफर में कंपनी प्रतिदिन सीमित किमी तक के लिए ही फ्यूल चार्ज देती है. यह भी पढ़ें: Renault की कारों पर मिल रहे है शानदार बेनिफिट, यहां देखें कैसे मिलेगा फायदा No Hidden Charges – जूम कार के अनुसार मासिक रेंट के अलावा कंपनी कोई दूसरा चार्ज कस्टमर के ऊपर नहीं लगाती. इसलिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर साफ-साफ शब्दों में लिख रखा है No Hidden Charges.यह भी पढ़ें: 2021 कावासाकी निंजा 400 दो नए कलर Twilight Blue और Metal Deep Grey में भी मिलेगी, जानें सबकुछ Flexi Pricing Packages – कंपनी अलग-अलग ऑफर के तहत अलग-अलग कंपनी की कारों पर फिक्स चार्ज में ऑफर देती है. जिससे कस्टमर के बीच किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं होता. इसके साथ ही कंपनी अपनी कारों को देश में किसी भी राज्य में ले जाने की अनुमति भी प्रदान करती है. Damage Insurance – कंपनी अपनी सभी कारों पर Damage Insurance भी प्रदान करती है. ऐसे में अगर कार को कोई नुकसान होता है तो कंपनी इसका पूरा भुगतान करती है.





अगली ख़बर

















































Source link