- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Eicher Going To Indore With 288 Cases Of Liquor Worth Rs 12 Lakh Caught On Sanavad Omkareshwar Road; Excise Officer Said: The Clincher Does Not Know Where The Truck Came From, The Driver Absconded
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शराब से भरी आयशर के साथ एक गिरफ्तार।
लॉकडाउन में प्रतिबंध के बाद भी शराब का अवैध कारोबार जारी है, छुटपुट कार्रवाई के बीच आबकारी विभाग ने सोमवार की रात शराब से भरी आयशर पकड़ी है। आयशर में 12 लाख कीमत की 288 पेटी देसी शराब भरी हुई थी। आबकारी विभाग के अफसरों के अनुसार शराब से भरी आयशर इंदौर जा रही थी। विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है।
जिला आबकारी अधिकारी रामप्रकाश किरार ने बताया सोमवार की रात्रि सनावद-ओंकारेश्वर रोड पर आबकारी एसआई शेरसिंह मौर्य रात्रि गश्त कर रहे थे। तभी एक आयशर वाहन (एमपी 09 जीएफ 1798) रोड से निकलते हुए दिखा। वाहन को रोका तो ड्राइवर भाग निकला। संदेह होने पर तलाशी ली तो आयशर में शराब भरी हुई थी। करीब 288 पेटी शराब पाई गई, आबकारी कीमतों के अनुसार यह शराब 12 लाख 32 हजार रुपए की है।
आबकारी पुलिस ने गांव कुडैल निवासी क्लिनर प्रवीण पिता आनंदीलाल को गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में बताया कि संबंधित शराब माफिया को वह नहीं जानता है। वह तो उसी के गांव के ड्राइवर राहुल जायसवाल के साथ आया था। शराब माफिया मेन रोड पर आयशर वाहन छोड़कर गए थे। किरार के अनुसार मामले में विभाग जांच कर रहा है। इंदौर पासिंग वाहन की जानकारी आरटीओ से मांगी है। फरार ड्राइवर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।