- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- In The District, The Corona Under Control, The Recovery Rate Reached 90%, The Number Of Defeats Of Corona Reached Above 43 Thousand
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लॉकडाउन में साइिकल लेकर घूमने वालों पर कार्रवाई करते हुए।
लॉकडाउन का सकारात्मक परिणाम दिखने लगा है। जिले में एक बार फिर कोरोना काबू में आता दिख रहा है। सोमवार को 4239 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में 306 लोग ही संक्रमित आए। जबकि कोरोना को हराने वालों की संख्या 675 रही, जो डबल से भी अधिक है। जिले में अब तक 43 हजार से अधिक लोग कोरोना को हरा चुके हैं।
प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक सोमवार को जिले में कुल 306 नए संक्रमितों के बाद अब कुल संख्या 47 हजार 716 हो चुकी है। राहत की बात ये है कि नौ मई के बाद कोरोना का रिकवर रेट लगातार ऊपर की ओर है। सोमवार को यह 90 प्रतिशत हो गया। 23 अप्रैल को यह 78 प्रतिशत पर आ गया था। लगभग 12 प्रतिशत का सुधार लॉकडाउन और कोविड को लेकर लोगों की जागरुकता को दी जा रही है। सोमवार को प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक 4 लोगों की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 525 हो चुकी है।
होमआईसोलेशन में 3672 लोग
जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4177 है। इसमें भी 3672 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। अस्पतालों में 1087 सस्पेक्टेड सहित डेढ़ हजार के लगभग ही भर्ती हैं। हालांकि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। जिला प्रशासन की पहल पर गृहमंत्रालय ने लॉकडाउन 24 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दी है।
घर के बाहर घूम रहा था कोरोना संक्रमित
सिहोरा में ग्राम पंचायत खजूरी के भदमसानी निवासी संक्रमित नरेश तिवारी के खिलाफ गोसलपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। किल कोरोना सर्वे में गांव में पहुंची टीम को नरेश तिवारी घूमते हुए मिले। तहसीलदादार राकेश चौरसिया के आदेश पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी तरह कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ रात में बड़ा फुहारा, मिलौनीगंज, दमोहनाका, बल्देवबाग, रानीताल क्षेत्रों का भ्रमण किया।

किराना दुकान खोलकर बेच रहा था सामग्री।
किराना दुकान संचालक पर एफआईआर
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए नरसिंह वार्ड स्थित किशोर अनाज भंडार के संचालक के खिलाफ मदनमहल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। नायब तहसीलदार गोरखपुर राजेंद्र शुक्ल के मुताबिक किराना दुकान खोलकर वह ग्राहकों को बुलाकर सामग्री दे रहा था।
मूंग-उड़द की कटाई करने आने वाले मजदूरों की देनी होगी जानकारी
कोरोना संक्रमण के बीच पाटन तहसील क्षेत्र में बाहर से आने वो मजदूरों को लेकर एक आदेश जारी किया गया है। अब बाहर से मजदूर बुलाने पर उनका पूरा ब्यौरा देना होगा। मूंग-उड़द की कटाई के लिए बाहर से मजदूर बुलाए जाते हैं। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस बार ये निर्णय लिया गया है। ऐसे सभी मजदूरों की जांच होगी।