- Hindi News
- Local
- Mp
- Oxygen Deficiency Death In Bundelkhand; Provide New DRDO Drug 2DG In Hospitals In Tikamgarh, Chhatarpur And Niwari
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मध्य प्रदेश8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बुंदेलखंड में काेरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई हैं। ऐसे में डीआरडीओ और डॉक्टर रेड्डी लैब की तरफ से तैयार 2DG दवा तीन जिलों छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में तुरंत उपलब्ध कराई जाए। इस दवा से इलाके में होने वाली मौतों को रोका जा सकता है।
बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने सोमवार को तीन पत्र लिखे हैं। पहला पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा है। दूसरा पत्र केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य हर्षवर्धन के नाम लिखा है और तीसरा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम लिखा है। प्रधानमंत्री के नाम लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि मेरे टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 3 जिले बुंदेलखंड के आते हैं, जिनमें टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जिला शामिल है।

बीजेपी सांसद की तरफ से पीएम को को लिखा गया पत्र।
उन्होंने लिखा कि यह तीनों जिले बुंदेलखंड के अति पिछड़े जिलों में गिने जाते हैं जो सभी रिमोट एरिया है। यहां ऑक्सीजन की उपलब्धता न हो पाने के कारण कोरोना संक्रमण से लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं। यह क्षेत्र अति पिछड़ा होने के कारण मरीज इलाज के लिए बड़े जिलों में नहीं जा पाते हैं। डीआरडीओ और डॉ रेड्डी लैब की तरफ से तैयार 2DG दवा की आपूर्ति ऐसे पिछले जिलों में प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिलों के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में तुरंत उपलब्ध कराई जाए।