Last Updated:
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्स और 4 बच्चों के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं. रोनाल्डो पहले से ही 2 बेटे और 2 बेटियां के पिता हैं. 2010 में वो पहली बार पिता बने थे. इसके बाद 2017 में जुड़वां बच्चों के पिता बने.
नई दिल्ली. दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिर से जुड़वां बच्चों के पिता बनने वाले हैं. उनकी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्स की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. (Cristiano Ronaldo instagram)

रोनाल्डो अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड जॉर्जिना और 4 बच्चों के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं. (Cristiano Ronaldo instagram)

पिछले साल ही अक्टूबर में रोनाल्डो ने एक फोटो शेयर करके बताया था कि वो और रोड्रिग्स जुड़वां बच्चों के माता पिता बनने वाले हैं. (Cristiano Ronaldo instagram)

रोनाल्डो के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. 2010 में वो पहली बार क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने थे. हालांकि वो अपने पहले बच्चे की मां की पहचान नहीं बताना चाहते. इसके लिए उन्होंने उनसे एक एग्रीमेंट भी किया था. (Cristiano Ronaldo instagram)

पहले बच्चे के जन्म के 5 साल बाद रोनाल्डो ने 2015 में रशियन मॉडल एरिना से अपने 5 साल का रिश्ता खत्म करने का ऐलान किया था. (Cristiano Ronaldo instagram)

इसके बाद 8 जून 2017 को स्टार फुटबॉलर जुड़वा बच्चों के पिता बने. सरोगेसी से बेटी इवा और बेटे मातेओ का जन्म हुआ. (Cristiano Ronaldo instagram)

इसके कुछ महीने बाद 12 नवंबर 2017 को रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड रोड्रिग्स ने बेटी ऐलाना मार्टिना को जन्म दिया. (Cristiano Ronaldo instagram)