Last Updated:
मैनचेसस्टर सिटी ने 2 अवसरों पर दो गोल की बढ़त बनाई थी, लेकिन वह रियल मैड्रिड पर सेमीफाइनल के दूसरे चरण से पहले बड़ी बढ़त नहीं बना पाया. रिकॉर्ड 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मै…और पढ़ें
रियल मैड्रिड को सेमीफाइनल के पहले चरण में मैनचेस्टर सिटी ने हराया, रोहित भी मैड्रिड का सपोर्ट कर रहे थे. (AFP)
मैनचेस्टर. फ्रांस के फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने आखिरी क्षणों में पेनल्टी पर गोल करके यूएफा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले चरण में मैनचेस्टर सिटी से हार के बावजूद रियल मैड्रिड की उम्मीदें जीवंत रखीं. सिटी ने पहले चरण के बेहद रोमांचक मैच में 4-3 से जीत दर्ज की. सिटी ने हालांकि आखिरी क्षणों में मौके गंवाए जिसके कारण वह बड़े अंतर से जीत हासिल करने में नाकाम रहा. भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी रियल मैड्रिड को सपोर्ट कर रहे थे.
रोहित ने रियल मैड्रिड के सपोर्ट में ट्वीट किया.
रिकॉर्ड 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने ट्विटर पर रियल मैड्रिड को टैग करते हुए लिखा, ‘कम ऑन मैड्रिड.’ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का आईपीएल के मौजूदा सीजन में हाल खराब है. टीम अभी तक अपने सभी 8 मैच हारी है और उसका जीत का खाता तक नहीं खुला है.