Last Updated:
लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना ने इटली को 3-0 से हराकर फाइनलिस्सिमा ( Finalissima) फुटबॉल ट्रॉफी पहली बार जीत ली. सात बार के बलून डीओर विजेता मेसी ने इससे पहले पिछले साल कोपा अमेरिका में खिताबी जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी जो अर्जेंटीना के साथ उनका पहला खिताब था.
फाइनलिस्सिमा ट्रॉफी दक्षिण अमेरिका और यूरोपीय चैम्पियन टीम के बीच खेली जाती है. अर्जेंटीना के लिए रिकॉर्ड 161वां मैच खेल रहे 34 वर्ष के मेसी ने दो गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई. (Instagram)

मेसी से प्रेरित होकर, अर्जेंटीना ने लुटारो मार्टिनेज और एंजेल डि मारिया के स्ट्राइक की बदौलत पहले हाफ में दो गोल की बढ़त बनाई थी. पाउलो डायबाला ने अर्जेंटीना के मार्ग पर कब्जा कर लिया, लेकिन पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ अपने निराशाजनक सीजन के बाद मेसी ने अर्जेंटीना के लिए दमदार खेल दिखाया. (AP)

<br />पहला गोल मेसी के शानदार पास पर लौतारो मार्तिनेज ने 28वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल एंजेल डि मारिया ने दागा. स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में मेसी ने पाउलो डायबाला को गेंद सौंपी जिन्होंने तीसरा गोल किया. (Instagram)

जीत के बाद लियोनेल ने कहा, ‘आज एक अच्छा परीक्षण था क्योंकि इटली एक महान टीम है. हम जानते थे कि यह एक अच्छा खेल होने वाला है और एक अच्छी सेटिंग जिसमें चैंपियन बनना है. यह एक बेहतरीन फाइनल था, जो अर्जेंटीना के लोगों से भरा हुआ था.’ (Instagram)

यदि मेसी कतर में भी इसी तरह का प्रदर्शन करने में सफल रहे तो, 1986 के बाद अर्जेंटीना की टीम पहली बार विश्व कप ट्रॉफी उठा सकती है. अर्जेंटीना ने पहली बार 1978 में विश्व कप अपने नाम किया था. (Instagram)

<br />ये मुकाबला 90 मिनट से अधिक समय तक खेला जाता है, जिसका अर्थ है कि इसमें कोई पेनाल्टी नहीं होगा. अगर निर्धारित समय में स्कोर बराबर हो जाता है, तो मैच विजेता का फैसला करने के लिए सीधे पेनल्टी में जाएगा. (Instagram)