आजमगढ़: देश की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 350 सीसी के सेगमेंट में अपनी एक नई बाइक पेश की है. यह बाइक कलर और लुक के मामले में कंपनी की इसी सेगमेंट की क्लासिक और बुलेट 350 से बेहद अलग है. नई गोऑन, 350 सीसी सेगमेंट में खुद की कंपनी की बाइक को ही टक्कर दे सकती है. इस बाइक की डिजाइन को भी अलग बनाने के लिए कंपनी ने इसमें थोड़े बहुत बदलाव किए हैं, ताकि यह रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 से अलग लुक में मार्केट में अपनी पहचान बना सके.
इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसे सिंगल-टोन और डुअल-टोन पेंट कलर ऑप्शन में लाया गया है. नई गोऑन क्लासिक को रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर बेस्ड बताया जा रहा है, लेकिन इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक बनाते हैं. इस गाड़ी को बनाने में क्लासिक 350 वाला ही प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किया गया है. बाइक का टैंक, साइड बॉक्स, फेंडर और हेडलाइट आदि क्लासिक 350 से मिलता-जुलता है. हालांकि, इसमें इसका डुएल टोन कलर, गोल टेललैंप, एप-हैंगर, हैंडलबार और आगे की ओर सेट किए गए फुटपेग इसे एक अलग रूप में प्रस्तुत करते हैं.
बाइक में 19-इंच फ्रंट और 16-इंच रियर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS की सुविधा है. गोअन क्लासिक में रेगुलर टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर डुअल शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता हैं. इसके फीचर्स में LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल लीवर और रॉयल एनफील्ड का ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम शामिल है.
आजमगढ़ में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 लाख 35 हजार से शुरू होती है. गोअन क्लासिक 350 में रॉयल एनफील्ड का J-सीरीज इंजन ही लगाया गया है, जिससे यह हैवी बाइक 20 bhp से तक का पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बाइक की सीट ऊंचाई सिर्फ 750 मिमी है, जो छोटे कद के राइडर्स के लिए भी परफेक्ट है.
ड्यूल और सिंगल कलर टोन में उपलब्ध
इस मोटरसाइकिल को यूनिक बनाने के लिए कंपनी ने इसे कई अलग रंगों में पेश किया है. सबसे खास बात यह है कि इसे सिंगल और डुएल कलर ऑप्शन में कस्टमर अपने पसंद के अनुसार चुन सकते हैं. यह बाइक रेव रेड, ट्रिप टील, शैक ब्लैक और पर्पल हेज. कलर ऑप्शन में मिलती है .इसका सिंगल-सीटर लुक और पेंट स्कीम इसे और भी खास बनाता है.
रॉयल एनफील्ड ने गोऑन क्लासिक 350 को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जो क्लासिक लुक्स को पसंद करते हैं और मॉडर्न टेक्नोलॉजी चाहते हैं. मार्केट में इस बाइक का सीधा मुकाबला जावा कंपनी की पेराक से होगा, जो इस सेगमेंट में मौजूद एकमात्र बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल है. इसके अलावा, यह बाइक जावा और येज्दी की अन्य मोटरसाइकिलों, रॉयल एनफील्ड के अन्य मॉडल्स और होंडा सीबी रेंज को भी टक्कर दे सकती है.