Last Updated:
Hero Xtreme 160R 4V Bike Price: हीरो एक्सट्रीम बाइक इन दिनों युवाओं की फेवरेट बन गई है. दमदार फीचर्स के साथ-साथ दिखने में भी ये बाइक बहुत स्टाइलिश है.
हाइलाइट्स
- हीरो एक्सट्रीम 160R 4V बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 50 किमी चलती है.
- इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक मीटर और ब्लूटूथ की सुविधा है.
- युवाओं में हीरो एक्सट्रीम 160R 4V बाइक बहुत लोकप्रिय है.
Hero Xtreme 160R 4V Bike Price: बाइक की बात ही अलग है! तभी को कई सारे ऑप्शन होने के बावजूद भी लोग बाइक खरीदते हैं. लेकिन इतने सारे ऑप्शन में से कौन-सी बाइक बेस्ट है ये बड़ा सवाल है. इन दिनों एक बाइक युवाओं को बहुत पसंद आ रही है. हीरो की हीरो एक्सट्रीम 163R 4V बाइक देखने में बहुत ही आकर्षक लगती है. इसीलिए आजकल युवा इस बाइक को ज्यादा खरीद रहे हैं.
हीरो एक्सट्रीम 163R 4V बाइक के फीचर्स
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको आसान किस्तों पर बाइक एजेंसी से खरीद सकते हैं. यह बाइक आपको 1 लाख 38 हजार रुपए की आपको मिल जाएगी.163.2cc BS6 इंजन लगा है जो 16.6 bhp की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क देता है. फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, हीरो एक्सट्रीम 163R 4V एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है. इस एक्सट्रीम 163R 4V बाइक का वजन 145 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 12 लीटर है.