नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने कई मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जो अब लागू हो चुकी है. इस लिस्ट में कंपनी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर भी शामिल है. नवंबर 2024 में लॉन्च हुई नई डिजायर की शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम) थी, लेकिन फरवरी 2025 में इसके कुछ वेरिएंट्स के दाम ₹10,000 तक बढ़ा दिए गए हैं.
नई मारुति सुजुकी डिजायर अपने पुराने मॉडल से अलग पहचान रखती है और इसे एक नया डिजाइन दिया गया है. यह कार Gallant Red, Pearl Arctic White, Splendid Silver, Magma Grey, Bluish Black, Nutmeg Brown और Alluring Blue जैसे कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसके अलावा, इस गाड़ी में LED हेडलाइट्स, डुअल-टोन इंटीरियर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-फोल्ड ORVMs, रियर एसी वेंट्स, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी के मामले में भी कंपनी ने डिजायर को और बेहतर बनाया है. इसमें छह एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESP विद हिल होल्ड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो इसे सेगमेंट की एक सुरक्षित कार बनाते हैं.
मारुति सुजुकी डिजायर में कंपनी ने Z12E इंजन दिया है, जो 82 हॉर्सपावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और रिफाइंड है. कंपनी के मुताबिक, नई डिजायर मैनुअल ट्रांसमिशन पर 24.79 kmpl, ऑटोमैटिक (AMT) पर 25.71 kmpl और CNG वेरिएंट में 33.73 km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है, हालांकि CNG वेरिएंट सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगा.
क्यों बढ़ाई गई कीमतें?
कंपनी ने कीमतों में इस वृद्धि का कारण उत्पादन लागत (Manufacturing Cost) और बढ़ते इनपुट खर्च को बताया है. बीते कुछ महीनों में ऑटो इंडस्ट्री में कई कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं, जिनमें मारुति सुजुकी भी शामिल है. हालांकि, कीमतें बढ़ने के बावजूद डिजायर अपने सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनी हुई है.
मारुति डिजायर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान में से एक है. किफायती कीमत, बढ़िया माइलेज और लो मेंटेनेंस कॉस्ट के चलते यह हमेशा ग्राहकों की पसंद बनी रहती है. हालांकि, कीमतों में हुई इस वृद्धि के बाद कुछ ग्राहक थोड़ी असमंजस की स्थिति में आ सकते हैं. लेकिन, कंपनी को उम्मीद है कि डिजायर की मजबूत ब्रांड वैल्यू और इसके फीचर्स की वजह से बिक्री पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
क्या आपको डिजायर खरीदनी चाहिए?
अगर आप एक स्टाइलिश, फ्यूल-एफिशिएंट और फीचर-पैक कॉम्पैक्ट सेडान की तलाश में हैं, तो डिजायर अभी भी एक शानदार विकल्प है. हालांकि, कीमतों में वृद्धि के चलते अगर आपका बजट थोड़ा सीमित है, तो आपको जल्द फैसला लेना चाहिए, क्योंकि ऑटो सेक्टर में कीमतें आगे भी बढ़ सकती हैं.