Last Updated:
Hero electric scooter price and mileage: यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खोज रहे हैं और अभी तक डिसाइड नही किए हैं तो मार्केट में एक नई स्कूटी का विकल्प आ गया है. देश की नामी कंपनी हीरो…
आजमगढ़: वाहन निर्माता कंपनियां धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ भी जोर दे रही हैं. अब मार्केट में बेहतरीन लुक, डिजाइन और फीचर्स वाले टू-व्हीलर और फोर व्हीलर आने लगे हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की फेमस मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो की एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में. यह दिखने में स्टाइलिश है और स्पोर्टी लुक्स में आती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटी अपने सेगमेंट में सबसे दमदार फीचर्स के साथ उपलब्ध है. तो इसी की कीमत और फीचर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
यह है कीमत
हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज Vida V2 को मार्केट में उतारा है. यह कंपनी की पहले से मौजूद ई-स्कूटर रेंज Vida V1 का अपडेटेड वर्जन है. Vida V2 रेंज के तहत तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लाया गया है. इनमें V2 लाइट, V2 प्लस और V2 प्रो शामिल हैं. आजमगढ़ में इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 96,000 रुपये रखी गई है. इसके टॉप वैरिएंट Vida V2 Pro की कीमत 1.35 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 5 साल या 50,000 किलोमीटर की वाहन वारंटी दे रही है. बैटरी पैक पर 3 साल या 30,000 km की वारंटी है.
हीरो की नई स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि यह कम चार्ज में अधिक दूरी तय करने की क्षमता रखती है. कंपनी के अनुसार स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 165 किलोमीटर का सफर आसानी से तय किया जासकेगा. बैटरी की बात की जाए तो इस स्कूटर के बेस वेरिएंट में 2.2 किलोवाट की रिमूवेबल बैट्री दी गई है. इसकी रेंज 94 किलोमीटर है और यह 70 किलोमीटर की टॉप स्पीड पर चल सकती है. इसके टॉप वैरियंट मॉडल में कंपनी ने 3.4 किलोवाट की पावरफुल बैटरी दी है जो एक बार चार्ज करने 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से 165 किलोमीटर की रेंज तक जा सकती है.
पावरफुल लेटेस्ट फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर के टॉप एंड वेरिएंट में कंपनी ने रिजनेरेटिव ब्रेकिंग हेडलैंप के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया हुआ है. इसमें 26 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. यह स्कूटर 2.9 सेकंड में 0-40kmph की रफ्तार पकड़ सकता है. कंपनी ने इस मॉडल में 7 इंच की डिजिटल TFT टच स्क्रीन भी दी है. यह आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा. इस स्कूटर को कई तरह के ड्राइविंग मोड्स पर भी ऑपरेट किया जा सकता है. इसमें इको, राइड, स्पोर्ट्स और कस्टम राइडिंग शामिल है. सबसे खास बताया है कि इसमें कीलेस एंट्री का भी ऑप्शन उपलब्ध है. कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्कूटर व्हाइट, मैट, नेक्सस ब्लू, ऑरेंज, ब्लैक, ग्लॉस स्पोर्ट्स रेड जैसे कलर्स में उपलब्ध है.