नई दिल्ली. रेनो ने कुछ साल पहले भारत के बाजार में डस्टर एसयूवी पेश की थी. इस एसयूवी ने भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को बेहद पॉपुलर बना दिया. इसके बाद इंडियन मार्केट में लगातार कई नई कॉम्पैक्ट एसयूवी आईं. अब रेनो एक नई 7 सीटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. Renault ने सात-सीटर Duster का नाम Boreal रखा है. यह नई SUV पहले ब्राजील में लॉन्च हो सकती है, जबकि भारत में बनी SUV अगले साल आधिकारिक रूप से पेश की जा सकती है. Dacia Bigster पर आधारित Boreal को पहली बार टेस्ट रन करते हुए देखा गया है.
Carscoops द्वारा खींची गई तस्वीरों के अनुसार, पूरी तरह से कवर की गई SUV में Renault की सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल है जिसमें क्षैतिज स्लैट्स और स्प्लिट हेडलाइट डिज़ाइन है. LED DRL स्ट्रिप ग्रिल के ऊपरी हिस्से में मिलती है, जो क्रोम फिनिश में हो सकती है. इसमें एक मस्कुलर फ्रंट बम्पर है जिसमें चौड़ी, ऑल-ब्लैक मेश ग्रिल है.
साइड से, Boreal के बड़े व्हील आर्च और बॉडी पैनल में कैरेक्टर लाइन्स हैं जो SUV को अधिक प्रमुख रोड प्रेजेंस देते हैं. फ्रंट दरवाजों की विंडो सिल्ल्स में क्रोम फिनिश है. तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि रियर दरवाजों के हैंडल C-पिलर में मर्ज किए गए हैं. तीसरी पंक्ति की खिड़कियां कवर की गई थीं, लेकिन वे काफी बड़ी दिखती हैं, जिससे यात्रियों के लिए केबिन में अच्छा हवादार अनुभव मिलेगा. मजबूत और ठोस बिल्ड टेल गेट, जो इलेक्ट्रिक पावर्ड हो सकता है और रूफ स्पॉइलर के साथ आता है.
रिपोर्ट के अनुसार इसमें Dacia Bigster के इंटीरियर्स हैं. यह दो-टोन रंगों में हो सकता है जिसमें एक 10.1-इंच का डिजिटल डिस्प्ले होगा — एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए, 6-स्पीकर Arkamys साउंड सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एयर कंडीशनर वेंट्स. इसमें वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंट सीट्स के लिए लम्बर सपोर्ट भी है.
ये फीचर्स भी मौजूद
सुरक्षा के मामले में, Boreal में लेवल 2 ADAS सूट होगा जिसमें 13 फीचर्स होंगे जैसे ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट के साथ ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन चेंज वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट आदि. ग्लोबल लेवल पर, Renault की Boreal SUV में कई इंजन विकल्प होंगे, जिसमें 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं. Renault India मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन को पेश करने पर विचार कर रही है, जो Boreal और Duster दोनों को पावर दे सकता है. Boreal फ्रंट-व्हील या ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी. इसमें ऑटो, स्नो, मड/सैंड, ऑफ-रोड और इको जैसे टेरेन मोड्स होंगे.