Last Updated:
TVS iQube S Price Cut: iQube S वेरिएंट अब बड़ी 3.5 kWh बैटरी के साथ आता है, जिससे इसकी रेंज बेहतर हो गई है और यह पैसे के हिसाब से एक बेहतरीन विकल्प है.
हाइलाइट्स
- TVS iQube S की कीमत 1.09 लाख रुपये हुई
- iQube S में अब 3.5 kWh बैटरी, रेंज 145 किमी
- iQube ST की कीमत 1.28 लाख रुपये, रेंज 212 किमी
नई दिल्ली. TVS मोटर ने अपने दो iQube वेरिएंट्स, S और ST की कीमतों में बदलाव किया है. iQube S की कीमत अब 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो पिछले मॉडल से लगभग 8,000 रुपये सस्ती है. वहीं, iQube ST की कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर स्थिर है. iQube की किफायती कीमत के अलावा, हम आपको बताते हैं कि इसे एक बेहतरीन वैल्यू-फॉर-मनी इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या बनाता है.
TVS ने iQube S वेरिएंट को और भी किफायती बना दिया है क्योंकि अब इसमें बड़ी बैटरी है और इसकी कीमत भी कम है. पिछले वर्जन में 3.3 kWh बैटरी थी, जिसे अब 3.5 kWh बैटरी पैक से बदल दिया गया है. 5-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाले iQube S की कीमत 1.09 लाख रुपये है, जबकि 7-इंच डिस्प्ले वाले ई-स्कूटर की कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई बैटरी के साथ, TVS का दावा है कि इसकी रेंज 145 किमी हो गई है.
2025 iQube ST वेरिएंट्स की कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह 3.5 kWh बैटरी से पावर्ड होता है. इसका आउटपुट 5.9 bhp और 140 Nm का पीक टॉर्क है. यह 0% से 80% तक 3 घंटे में चार्ज हो जाता है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 157 मिमी और सीट की ऊंचाई 770 मिमी है.
iQube ST 5.3 kWh बैटरी के साथ भी उपलब्ध है और इसका आउटपुट 3.5 kWh बैटरी के समान है. उम्मीद के मुताबिक, इस मॉडल की रेंज 212 किमी है और यह 0-80% तक 4 घंटे और 18 मिनट में चार्ज हो जाता है.
iQube के डिज़ाइन और लुक्स
TVS ने iQube के डिज़ाइन और लुक्स को भी बेहतर बनाया है, जिसमें बेज रंग के अंदरूनी पैनल और फ्लोर शामिल हैं. सीट ड्यूल-टोन ब्राउन और बेज रंग में उपलब्ध है, और पीछे बैठने वाले के लिए बैकरेस्ट भी है. iQube में वॉइस-असिस्टेड और एलेक्सा-इनेबल्ड कमांड्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 32-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और टॉप ट्रिम में 7-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स शामिल हैं.