डेनमार्क की सबसे बड़ी कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी ने टेस्ला कारों से की तौबा

डेनमार्क की सबसे बड़ी कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी ने टेस्ला कारों से की तौबा


Last Updated:

डेनमार्क की कंपनी Tscherning ने एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता के कारण अपनी कॉरपोरेट फ्लीट से टेस्ला कारों को हटा दिया है. कंपनी अब यूरोपीय इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता देगी.

यूरोपीय फार्मेसी चेन Rossmann भी अपनी टेस्ला फ्लीट बेच चुकी है.

हाइलाइट्स

  • Tscherning ने टेस्ला कारों को फ्लीट से हटाया.
  • एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता बनी वजह.
  • कंपनी अब यूरोपीय इलेक्ट्रिक वाहनों को देगी प्राथमिकता.

नई दिल्‍ली. डेनमार्क की अग्रणी निर्माण कंपनी Tscherning ने अपनी पूरी कॉरपोरेट फ्लीट से टेस्ला कारों को हटा दिया है. कंपनी ने इसके पीछे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता को जिम्मेदार ठहराया है. कंपनी का कहना है कि वह अब टेस्ला ब्रांड से खुद को अलग करना चाहती है और भविष्य में यूरोपीय ब्रांड्स की गाड़ियां खरीदेगी. कंपनी ने साफ किया कि वह अब उन मूल्यों और राजनीतिक रुझानों से जुड़ना नहीं चाहती जो टेस्ला ब्रांड से जुड़े हैं. इसके बदले वह अब यूरोपीय इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता देगी.

Electrek की रिपोर्ट के मुताबिक, Tscherning ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर बताया कि कंपनी ने अपनी सभी टेस्ला कारें लौटा दी हैं. यह फैसला यूरोप में टेस्ला की घटती लोकप्रियता और बिक्री पर मंडरा रहे संकट की ओर इशारा करता है. बताया जा रहा है कि एलन मस्क की राजनीतिक बयानबाजी और सार्वजनिक विचारों ने उपभोक्ताओं को प्रभावित किया है, जिससे कई मौजूदा ग्राहक भी टेस्ला से दूरी बना रहे हैं.

बाय-बाय टेस्‍ला

Tscherning ने बयान में कहा, “हम यह तय करते हैं कि हम कैसे ड्राइव करते हैं और किसके साथ ड्राइव करते हैं. टेस्ला अब भी एक अच्छी कार है, लेकिन एलन मस्क की राजनीतिक प्रतिबद्धता और उनके विचार, जो अब अनदेखा नहीं किए जा सकते, हमें उनके साथ नहीं जोड़ते. इसलिए हमने यह फैसला लिया कि टेस्ला कंपनी कारों की चाबियां लौटा दी जाएं. इस सफर के लिए धन्यवाद.”

टेस्‍ला से दूरी बना रही कंपनियां

Tscherning पहली कंपनी नहीं है जिसने टेस्ला से दूरी बनाई है. इससे पहले यूरोपीय फार्मेसी चेन Rossmann भी अपनी टेस्ला फ्लीट बेच चुकी है. यूरोप में कॉरपोरेट फ्लीट्स, टेस्ला की बिक्री का बड़ा हिस्सा हैं और इनका इस तरह से हटना कंपनी के लिए एक बड़ा झटका है.

Electrek की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप में टेस्ला की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है. नए मॉडल Y की उपलब्धता के बावजूद, 2025 की पहली और दूसरी तिमाही के नतीजे पिछले तीन वर्षों की सबसे कम तिमाहियों में शामिल हैं. कंपनी को भविष्य में स्टोर बंद करने और कर्मचारियों की छंटनी जैसे फैसले लेने पड़ सकते हैं.

पुरानी टेस्ला कारें हो सकती हैं सस्ती

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए पुरानी टेस्ला कारों की कीमतों में गिरावट आ सकती है, जिससे उनके खरीददारों के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है.

homebusiness

डेनमार्क की सबसे बड़ी कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी ने टेस्ला कारों से की तौबा



Source link