Last Updated:
डेनमार्क की कंपनी Tscherning ने एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता के कारण अपनी कॉरपोरेट फ्लीट से टेस्ला कारों को हटा दिया है. कंपनी अब यूरोपीय इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता देगी.
यूरोपीय फार्मेसी चेन Rossmann भी अपनी टेस्ला फ्लीट बेच चुकी है.
हाइलाइट्स
- Tscherning ने टेस्ला कारों को फ्लीट से हटाया.
- एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता बनी वजह.
- कंपनी अब यूरोपीय इलेक्ट्रिक वाहनों को देगी प्राथमिकता.
नई दिल्ली. डेनमार्क की अग्रणी निर्माण कंपनी Tscherning ने अपनी पूरी कॉरपोरेट फ्लीट से टेस्ला कारों को हटा दिया है. कंपनी ने इसके पीछे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता को जिम्मेदार ठहराया है. कंपनी का कहना है कि वह अब टेस्ला ब्रांड से खुद को अलग करना चाहती है और भविष्य में यूरोपीय ब्रांड्स की गाड़ियां खरीदेगी. कंपनी ने साफ किया कि वह अब उन मूल्यों और राजनीतिक रुझानों से जुड़ना नहीं चाहती जो टेस्ला ब्रांड से जुड़े हैं. इसके बदले वह अब यूरोपीय इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता देगी.
बाय-बाय टेस्ला
टेस्ला से दूरी बना रही कंपनियां
Tscherning पहली कंपनी नहीं है जिसने टेस्ला से दूरी बनाई है. इससे पहले यूरोपीय फार्मेसी चेन Rossmann भी अपनी टेस्ला फ्लीट बेच चुकी है. यूरोप में कॉरपोरेट फ्लीट्स, टेस्ला की बिक्री का बड़ा हिस्सा हैं और इनका इस तरह से हटना कंपनी के लिए एक बड़ा झटका है.
पुरानी टेस्ला कारें हो सकती हैं सस्ती
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए पुरानी टेस्ला कारों की कीमतों में गिरावट आ सकती है, जिससे उनके खरीददारों के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है.