Last Updated:
फोक्सवैगन ने भारत में नई Golf GTI लॉन्च की है, जिसकी कीमत 53 लाख रुपये है. यह कार 2.0-लीटर TSI इंजन से लैस है और 5.9 सेकंड में 100KMPH की स्पीड पकड़ती है.
हाइलाइट्स
- फोक्सवैगन ने भारत में नई Golf GTI लॉन्च की है.
- Golf GTI की कीमत 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
- Golf GTI 5.9 सेकंड में 100KMPH की स्पीड पकड़ती है.
नई दिल्ली. हाल ही में, फोक्सवैगन ने भारत में एक बेहद रोमांचक कार लॉन्च की है. हम बात कर रहे हैं नई Golf GTI की – एक हॉट हैच जो प्रदर्शन से भरपूर है. हां, Golf GTI अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाती है, जिसे CBU रूट्स के जरिए लॉन्च किया गया है. और जैसा कि उम्मीद थी, पूरी तरह से इंपोर्टेड मॉडल को 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है. तो, यहां हम आपको भारत के 7 शहरों में इस कार का ऑन रोड प्राइस के बारे में बताएंगे.
फोक्सवैगन ने नई Golf GTI को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. ब्रांड ने शुरू में कार के 150 यूनिट्स पेश किए थे, जो आधिकारिक लॉन्च से पहले ही बिक गए थे. Golf GTI को चार रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया है – Oryx White, Red Metallic, Black Metallic और Moonstone Grey. तो, चलिए देखते हैं भारत के शीर्ष 7 शहरों में नई Volkswagen Golf GTI की ऑन-रोड कीमत.
तो, हालांकि सभी ने हैचबैक की महंगी कीमत की उम्मीद की थी, लेकिन क्या कारण था कि खरीदारों ने इसे बुक किया? खैर, कारण है इसका परफॉर्मेंस. VW ने Golf GTI को 2.0-लीटर TSI इंजन (263bhp और 370Nm) के साथ लॉन्च किया है. यह इंजन 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आता है. यह एक शक्तिशाली यूनिट है जो Golf GTI को 0 से 100 किमी/घंटा तक केवल 5.9 सेकंड में ले जाती है.
इंटीरियर भी धांसू
शक्तिशाली इंजन के अलावा, Golf GTI एक फीचर-लोडेड कार है. CBU यूनिट होने के कारण, Golf GTI को बाहरी और आंतरिक दोनों के लिए उच्च गुणवत्ता मिलती है. फीचर्स की बात करें तो, भारत की नवीनतम हॉट हैच में 12.9-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक फ्रंट डिफरेंशियल लॉक और बहुत कुछ शामिल है.