NEET में 720 में से 715 अंक, तैयारी का ऐसा फॉर्मूला, KEM में मिली एंट्री

NEET में 720 में से 715 अंक, तैयारी का ऐसा फॉर्मूला, KEM में मिली एंट्री


Last Updated:

NEET Success Story: अगर आप बचपन का सपना पूरा करना चाहते हैं, उसके लिए उसी दिशा में मेहनत करने की जरूरत होती है. ऐसे ही अपने सपने को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र की एक लड़की ने नीट यूजी में 52वीं रैंक हासिल की है…और पढ़ें

NEET Success Story: नीट में शानदार परफॉर्म किया है.

हाइलाइट्स

  • NEET में 720 में से 715 अंक हासिल किए.
  • रोजाना 11 घंटे पढ़ाई और मॉक टेस्ट से तैयारी की.
  • यहां से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं.

NEET Success Story: सपना उन्हीं का सच हो पाता है, जो देखे गए सपने के अनुसार पूरी मेहनत के साथ काम करते हैं. ऐसे ही सपने को पूरा करने के लिए मुंबई की उमायमा मालबारी (MBBS Umayma Malbari) ने रोजाना 11 घंटे की पढ़ाई करके नीट यूजी की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 52 हासिल करने में कामयाब रही हैं. उन्होंने महज 10 साल की उम्र में डॉक्टर बनने का सपना देखा था. इस परीक्षा में उन्हें 720 में से 715 अंक मिले हैं.

NEET में हासिल की 720 में से 715 अंक 

नीट यूजी में 720 में से 715 अंक हासिल करने वाली उमायमा मालबारी की रहने वाली हैं. उनकी मां, डॉ. इंसिया मालबारी एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं और पिता, डॉ. अकील मालबारी एक जनरल फिजिशियन हैं. उमायमा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं. बायोलॉजी उनका सबसे पसंदीदा विषय रहा है. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा क्राइस्ट चर्च स्कूल, बायकुला से पूरी करते हुए उन्होंने ICSE बोर्ड में 98.7% अंक हासिल किए थे.

रोज़ाना 11 घंटे पढ़ाई और मॉक टेस्ट से बनी मजबूत तैयारी

नीट यूजी 2024 में 52वीं रैंक हासिल करने वाली उमायमा अपनी पढ़ाई के तरीके के बारे में बात करते हुए बताया कि वह हर दिन करीब 11 घंटे पढ़ाई करती थीं. वह रोज़ रिवीजन करती थी और मॉक टेस्ट हल करने पर खास ध्यान देती थी. परीक्षा के दिन आत्मविश्वास से भरपूर उमायमा को जैसे ही प्रश्नपत्र मिला, उन्हें लग गया कि वे हर सवाल का जवाब जानती हैं. घर लौटकर जब उन्होंने अपने उत्तर चेक किए, तो उन्हें भरोसा हो गया कि उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

परिवार से मिला पूरा सहयोग

उमायमा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को भी देती हैं. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने उनके लिए घर का माहौल पूरी तरह पढ़ाई के अनुकूल रखा. यहां तक कि परिवार ने समारोहों और छुट्टियों से दूरी बनाई, ताकि उमायमा का ध्यान भटके नहीं और वे खुद को अकेला महसूस न करें. पढ़ाई के सख्त अनुशासन के बावजूद उमायमा ने अपने शौक को भी जगह दी. उन्हें अपराध पर आधारित कहानियां पढ़ना पसंद है और अगाथा क्रिस्टी उनकी पसंदीदा लेखिका हैं.

KEM से कर रही हैं MBBS

नीट यूजी में शानदार परफॉर्म करने वाली उमायमा सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और KEM अस्पताल, मुंबई से MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं. सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और KEM अस्पताल की सीट अलॉटमेंट के अनुसार वह अभी MBBS के पहले साल में हैं.

ये भी पढ़ें…
NEET UG 2025 का क्या रहा कटऑफ, कितने अंक पर MBBS में मिलेगा एडमिशन? पढ़िए यहां डिटेल
जहां पिता ने सेवा छोड़ी, वहीं से बेटी ने जिम्मेदारी संभाली, बरकरार रखीं विरासत

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

homecareer

NEET में 720 में से 715 अंक, तैयारी का ऐसा फॉर्मूला, KEM में मिली एंट्री



Source link