बाथरूम में कमोड के पीछे था 8 फीट लंबा सांप, घरवालों के छूटे पसीने, Video

बाथरूम में कमोड के पीछे था 8 फीट लंबा सांप, घरवालों के छूटे पसीने, Video


Last Updated:

Jabalpur News: जैसे ही परिजनों ने बाथरूम में सांप देखा, अफरातफरी मच गई. सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने मौके पर पहुंच बाथरूम का दरवाजा खोला. 8 फीट लंबा सांप कुंडी मारकर कमोड के पीछे बैठा हुआ था. यह सांप धामन प्रज…और पढ़ें

जबलपुर. जरा सोचिए आप बाथरूम जा रहे हों और बाथरूम में कमोड के पीछे 8 फीट लंबा सांप हो, तब आप का क्या हाल होगा. ऐसा ही कुछ नजारा दिखाई दिया मध्य प्रदेश के जबलपुर में, जिसका वीडियो सामने आया है. यहां एक घर के बाथरूम में कमोड के पीछे 8 फीट लंबा सांप बैठा था, जिसे देखकर परिजन घबरा गए और उनके पसीने छूटने लगे. फिर क्या था, आनन-फानन में सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया. मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सांप को बाहर निकालने में आधा घंटा लग गया. कड़ी मशक्कत के बाद 8 फीट लंबा सांप पकड़ में आया. सांप को घाट किनारे छोड़ दिया गया. यह सांप धामन प्रजाति का था, जो काफी प्यासा था. बाथरूम में ठंडक होने के कारण सांप वहां बैठा हुआ था.

सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने लोकल 18 को बताया कि घटना आज (रविवार) दोपहर करीब तीन बजे की है. उपाध्याय परिवार दोपहर में टीवी देख रहा था. संभवत: इसी दौरान मुख्यद्वार से होते हुए 8 फीट लंबा सांप बाथरूम में प्रवेश कर गया. जैसे ही परिजनों ने सांप देखा परिवार में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंच कर बाथरूम का दरवाजा खोला. तब 8 फीट लंबा सांप कुंडी मारकर कमोड के पीछे बैठा हुआ था. यह धामन प्रजाति का सांप था. ऐसे सांप गर्मी में ठंडक पसंद करते हैं. यही कारण था कि सांप सीधे बाथरूम में प्रवेश कर गया.

इंडियन रैट स्नेक और पीतस म्यूकोसस भी कहते हैं
सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि 8 फीट लंबे सांप का रेस्क्यू कर घुघरा घाट के नजदीक छोड़ दिया गया. धामन सांप, जिसे इंडियन रैट स्नेक और पीतस म्यूकोसस भी कहा जाता है, एक गैर-विषैली सांप की प्रजाति है. यह दक्षिण एशिया में पाई जाती है. यह सांप अपने बड़े आकार और तेज गति के लिए जाना जाता है. धामन सांप की लंबाई तीन मीटर तक हो सकती है और इसका वजन 2.5 किलोग्राम से ज्यादा हो सकता है. इनका रंग क्षेत्र के अनुसार बदलता है, जैसे कि सूखे क्षेत्रों में हल्का भूरा और नम जंगलों में लगभग काला होता है. इनका भोजन छोटे सांप, चूहे, पक्षी और अन्य छोटे जानवर होते हैं.

homemadhya-pradesh

बाथरूम में कमोड के पीछे था 8 फीट लंबा सांप, घरवालों के छूटे पसीने, Video



Source link