महाकाल मंदिर में मोगरे की विशेष सजावट: जयपुर के भक्त ने गर्भगृह से नंदी मंडपम तक फूलों से किया श्रृंगार – Ujjain News

महाकाल मंदिर में मोगरे की विशेष सजावट:  जयपुर के भक्त ने गर्भगृह से नंदी मंडपम तक फूलों से किया श्रृंगार – Ujjain News


बाबा महाकाल का मोगरे के फूलों से श्रृंगार किया गया।

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार शाम को विशेष श्रृंगार किया गया। जयपुर निवासी भक्त शेखर अग्रवाल ने मंदिर के गर्भगृह से लेकर नंदी मंडपम तक मोगरे के फूलों से सजावट करवाई।

.

मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा ने बताया कि शेखर अग्रवाल कई वर्षों से इसी तरह बाबा महाकाल का दरबार सजाते आ रहे हैं। संध्या आरती के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। श्रद्धालुओं ने मोगरे की सुगंध और सजावट के बीच भगवान महाकाल के दर्शन किए।

फूलों की इस सजावट ने पूरे मंदिर परिसर को सुगंधित कर दिया। दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने भी इस आकर्षक सजावट की सराहना की।



Source link