Sonam Raghuvanshi ने प्रेम के नाम पर रची करोड़ों की साजिश? 10 के नोटों से खुला हवाला कनेक्शन!

Sonam Raghuvanshi ने प्रेम के नाम पर रची करोड़ों की साजिश? 10 के नोटों से खुला हवाला कनेक्शन!


Last Updated:

Sonam Raghuvanshi Murder Planning: राजा रघुवंशी की हत्या में अब हवाला नेटवर्क का बड़ा खुलासा, सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह के मोबाइल से मिले सबूत. जानिए कैसे 10 रुपये के नोटों से उजागर हुआ काले धन का खेल.

सोनम रघुवंशी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा की हत्या करने का आरोप है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • सोनम रघुवंशी की हत्या में हवाला नेटवर्क का खुलासा
  • राज कुशवाह और सोनम के फोन से मिले हवाला ट्रांजैक्शन के सबूत
  • परिवार ने सोनम और राज का नार्को टेस्ट कराने की मांग की

इंदौर: ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या अब सिर्फ एक प्रेम प्रसंग की त्रासदी नहीं रह गई. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, कहानी ने एक नया और खौफनाक मोड़ लिया हवाला नेटवर्क और काले धन की दुनिया का.

फोन से खुले हवाला राज, 10 के नोट बने ‘सबूत’
राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी के मोबाइल फोन में जो मिला, उसने पुलिस की सोच को ही बदल डाला. उनके फोन में 10 रुपये के पुराने फटे नोटों की तस्वीरें मिलीं जो हवाला ट्रांजैक्शन के कोड की तरह इस्तेमाल होती थीं. साथ ही कई ट्रांजैक्शन पासवर्ड और गोपनीय चैट रिकॉर्ड भी सामने आए. सूत्रों के मुताबिक, यह नेटवर्क बेहद गोपनीय ढंग से काम कर रहा था और इसमें लाखों की रकम का लेन-देन हुआ है.

हत्याकांड या आर्थिक साजिश?
राज कुशवाह ने पूछताछ में कबूल किया कि वह सोनम और उसके भाई गोविंद के साथ व्यापार में शामिल था. बताया गया है कि सोनम ने ही 50,000 रुपये राज को दिए ताकि हत्यारे को शिलांग भेजा जा सके इस पैसे का ट्रैक हवाला चैनल के ज़रिए मिला.

‘श्री बालाजी’ की आड़ में चला अवैध व्यापार
सोनम के भाई गोविंद ‘श्री बालाजी’ नाम से एक व्यापार चला रहे हैं, जहाँ राज पहले काम करता था. अब इस व्यापार पर भी संदेह की निगाहें टिकी हैं. जांच में सामने आया कि गोपनीय खातों के जरिए 6 अंकों में रकम ट्रांसफर की गई और कुछ खातों में 14 लाख तक की निकासी और जमा हुई है.

परिवार की नार्को टेस्ट की मांग, जांच की दिशा बदली
राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम और राज कुशवाह दोनों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. वहीं गोविंद रघुवंशी ने भी सार्वजनिक रूप से कबूला है कि सोनम ने ही राजा की हत्या की साजिश रची थी. अब मामला प्रेम, लालच और हवाला की तिकड़ी में उलझता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड में ‘सांप’ बोलना क्यों है मना? डर नहीं, ये है सदियों पुरानी दहला देने वाली वजह

homemadhya-pradesh

Sonam Raghuvanshi ने प्रेम के नाम पर रची करोड़ों की साजिश?10 के नोट से कनेक्शन



Source link